Home » मध्य प्रदेश »
इंदौर में बीयर योगा: सामाजिक संगठनों ने किया विरोध , पुलिस ने कहा- नहीं होने देंगे
शहर के एक होटल में होने जा रहे बीयर योगा को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। 16 जुलाई रविवार को होने वाले इस आयोजन का कुछ संगठनों ने विरोध शुरू कर दिया है। इसकी जानकारी जब पुलिस को लगी तो उन्होंने कहा कि ऐसा कोई भी आयोजन नहीं होने दिया जाएगा। विरोध के बाद होटल ने इसे रद्द कर दिया है। ‘बीयर योगा’ के आमंत्रण पत्र में 500 रुपए में रजिस्ट्रेशन करवाकर बियर योगा में शामिल होने की दावत दी जा रही थी। कार्ड में कहा गया था कि योग के साथ बीयर का मजा लें।
इसके बाद कुछ संगठनों ने इसके खिलाफ सख्त रूख अपनाने का फैसला कर लिया। उनका कहना है कि यह हमारी संस्कृति के साथ भद्दा मजाक है। योग मनुष्य को स्वस्थ्य रखने के लिए किया जाता है। बीयर योगा विदेशों से आई सोच का नतीजा है। शहर में इस तरह का आयोजन कतई होने नहीं दिया जाएगा।