विराट की बीमारी पर टीम इंडिया ने दी सफाई
By Editor on June 17, 2017 11:50 am in क्रिकेट / no comments

भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले महामुकाबले से पहले शुक्रवार को खबर आई कि विराट कोहली की तबीयत खराब है और वह इलाज करवाने लंदन गए हैं। इस बात के सोशल मीडिया में वायरल होते है फैंस के बीच निराशा फैल गई और इस बात को लेकर अटकलें लगने लगीं कि विराट पाक के खिलाफ फाइनल मुकाबले में खेलने उतरेंगे या नहीं।
इससे पहले कि यह खबर और ज्यादा फैलती टीम इंडिया ने इसका खंडन कर आधिकारिक बयान जारी किया। टीम इंडिया के मी़डिया मैनेजर गौरव सक्सेना ने बताया कि कोहली बीमार नहीं हैं। उन्होंने कहा कि उनके बीमार होने की खबरे पूरी तरह गलत हैं।