Friday, March 29, 2024
HomestatesMadhya Pradeshअनूपपुर के 21 बैगा ग्रामों में विद्युतीकरण के लिए 75 लाख स्वीकृत

अनूपपुर के 21 बैगा ग्रामों में विद्युतीकरण के लिए 75 लाख स्वीकृत


अनूपपुर के 21 बैगा ग्रामों में विद्युतीकरण के लिए 75 लाख स्वीकृत


 


भोपाल : शुक्रवार, फरवरी 26, 2021, 22:16 IST

कार्पोरेट सामाजिक दायित्व के अंतर्गत अनूपपुर के 21 बैगा ग्रामों में विद्युतीकरण के लिए 75 लाख रूपये स्वीकृत किए गए। प्रबंध संचालक वेयर हाउसिंग कार्पोरेशन श्री तरूण पिथोड़े द्वारा जारी आदेश के तहत यह राशि एमपीडब्ल्यूएलसी मद से स्वीकृत की गई है।

उल्लेखनीय है कि कलेक्टर अनूपपुपर द्वारा जिले के 21 बैगा ग्रामों के विद्युतीकरण के लिए राशि की माँग की गई थी। दो किश्तों में यह राशि प्रदान की जायेगी। पहली किश्त के रूप में कुल राशि 50 प्रतिशत राशि दी जायेगी। शेष 50 प्रतिशत राशि का भुगतान आहरण उपयोगिता प्रमाण-पत्र प्रस्तुत करने के उपरांत दिया जायेगा।

उपरोक्तानुसार 21 बैगा ग्रामों में विद्युतीकरण कराए जाने के पश्चात कलेक्टर अनूपपुर का दायित्व होगा कि वरिष्ठ अधिकारियों से कराये गये कार्य का निरीक्षण कराकर वेयर हाउसिंग कार्पोरेशन के प्रमाण-पत्र प्रस्तुत करेंगे। इसके साथ ही सीएसआर मद स्वीकृत राशि के उपयोग के संबंध मध्यप्रदेश एवं भारत शासन के निर्देशों के पालन का दायित्व भी कलेक्टर अनूपपुर का होगा।


मुकेश दुबे


Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS