Saturday, April 20, 2024
HomestatesMadhya Pradeshकमलनाथ जी, यूरिया संकट पर मत छिपाओ नाकामीः शिवराज

कमलनाथ जी, यूरिया संकट पर मत छिपाओ नाकामीः शिवराज


भोपाल। कमलनाथ सरकार प्रदेश में यूरिया की व्यवस्था करने में बुरी तरह फेल हुई है। कृपया अपनी असफलता का ठीकरा और कहीं न फोड़ें और अपनी नाकामी न छिपाएं। जब भाजपा की सरकार थी, तब हम एडवांस और डीटेल्ड प्लानिंग करते थे, रबी व खरीफ की फसल के लिए कितना यूरिया लगेगा,इसका आकलन करते थे व अग्रिम भंडारण करते थे। किसानों को पहले ही सूचित कर दिया जाता था कि तीन माह पहले ही अपना खाद उठा कर घर ले जाएं। किसान तीन माह पहले ही खाद उठा लेता था, तो उसका ब्याज भी सरकार भरती थी। इसके कारण मध्यप्रदेश में यूरिया का संकट कभी नहीं आया और किसानों को समय पर पर्याप्त यूरिया मिला।आपकी सरकार सोती रही, किसी ने कोई प्लानिंग नहीं की। खाद आया भी तो कुप्रबंधन के कारण ढंग से किसानों को आपूर्ति नहीं हो पाई, खाद की कालाबाज़ारी हुई। व्यवस्था ठीक कीजिए, केवल दूसरे के सर पर ठीकरा मत फोड़िए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS