Saturday, May 10, 2025
HomeNationअगले 3 सालों में देश के हर जिले में खोले जाएंगे कैंसर...

अगले 3 सालों में देश के हर जिले में खोले जाएंगे कैंसर डे केयर सेंटर: बागेश्‍वर धाम में बोले PM मोदी | PM Modi in Bageshwar Dham, says

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने मध्यप्रदेश के छतरपुर में बागेश्वर धाम चिकित्सा एवं विज्ञान अनुसंधान केंद्र का उद्घाटन किया. इस मौके पर बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा कि अगले 3 सालों में देश के हर जिले में कैंसर डे केयर सेंटर खोले जाएंगे. साथ ही कहा कि प्रयागराज में जारी महाकुंभ भारत की एकता को मजबूत करता रहेगा. इस दौरान पीएम मोदी ने भारत की धार्मिक और सांस्कृतिक परंपराओं का विरोध करने वालों की आलोचना की. इस दौरान बागेश्‍वर धाम के प्रमुख धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने पीएम मोदी को ‘द ग्रेट पीएम ऑफ इंडिया’ बताया. वहीं इससे पहले पीएम मोदी ने बागेश्‍वर धाम बालाजी मंदिर में पूजा-अर्चना की. 

हमारे मठ-मंदिर, सामाजिक चेतना के केंद्र: PM मोदी 

पीएम मोदी ने एक्‍स पर अपने संबोधन का वीडियो पोस्‍ट करते हुए लिखा, “मध्‍य प्रदेश के छतरपुर में बागेश्‍वर धाम मेडिकल एंड साइंस रिसर्च इंस्‍टीट्यूट की आधारशिला रखकर अत्‍यंत हर्षित हूं.”

पीएम मोदी ने अपने संबोधन के दौरान कहा, “हमारे मंदिर, हमारे मठ, हमारे धाम एक ओर पूजन और साधन के केंद्र रहे हैं तो दूसरी ओर विज्ञान और सामाजिक चेतना के भी केंद्र हैं. हमारे ऋषियों ने ही हमें आयुर्वेद का विज्ञान दिया. हमारे ऋषियों ने ही हमें योग का वो विज्ञान दिया, जिसका परचम आज पूरी दुनिया में लहरा रहा है.”

हर जिले में खुलेगा कैंसर डे केयर सेंटर: PM मोदी 

उन्‍होंने कहा कि देश ने मुझे लोगों की सेवा करने का मौका दिया है और मैंने सबका साथ, सबका विकास के मंत्र पर ध्यान केंद्रित किया है. साथ ही कहा कि सबका साथ, सबका विकास के इस संकल्प का भी बड़ा आधार सबका इलाज, सबको आरोग्य है. 

पीएम मोदी ने अपने संबोधन के दौरान अगले तीन सा में देश के हर जिले में कैंसर डे केयर सेंटर खोले जाने का भी ऐलान किया. उन्‍होंने कहा, “इस साल जो बजट आया है उसमें कैंसर से लड़ने के लिए कई घोषणाएं की गई हैं और मोदी ने तय किया है कि कैंसर की दवाओं को और सस्ता किया जाएगा.”

Latest and Breaking News on NDTV

यह एकता का महाकुंभ है: पीएम मोदी 

प्रधानमंत्री मोदी ने प्रयागराज में महाकुंभ में सफाई कर्मचारियों और पुलिसकर्मियों के काम की सराहना की. उन्‍होंने कहा, “हम देख रहे हैं महाकुंभ की हर तरफ चर्चा हो रही है. महाकुंभ अब पूर्णता की ओर है. अब तक करोड़ों लोग वहां पहुंच चुके हैं. करोड़ों लोगों ने आस्था की डुबकी लगाई है, संतों के दर्शन किए हैं. अगर इस महाकुंभ की तरफ नजर करें तो सहज भाव उठता है कि यह एकता का महाकुंभ है.”

साथ ही उन्‍होंने कहा, “एकता के इस महाकुंभ से आया हर यात्री यह कह रहा है कि इस बार एकता के महाकुंभ में पुलिसकर्मियों ने जो काम किया है, एक साधक की तरह, एक सेवावृति की तरह, पूरी नम्रता के साथ. इस एकता के महाकुंभ में जिन पुलिसकर्मियों ने देश का दिल जीत लिया है, वो भी बधाई के पात्र हैं.”

दल से नहीं दिल से देश की सेवा करते हैं: शास्‍त्री 

आयोजन के दौरान धीरेंद्र शास्त्री ने प्रधानमंत्री मोदी को बालाजी की मूर्ति भेंट की. उन्हें सनातन धर्म पर लिखी किताब और स्मृति चिह्न का उपहार भी दिया. मंच से धीरेंद्र शास्त्री ने प्रधानमंत्री का सत्कार करते हुए कहा, “हमने ऐसे प्रधानमंत्री को पाया है जो संतों और महंतों की चर्चा करते हैं. अभी तक अस्पतालों में मंदिर थे और अब मंदिर में अस्पताल होगा. यह बुंदेलखंड के लिए सबसे बड़ा वरदान है. विश्वामित्र का भारत, विश्वामित्र की भूमिका निभा रहा है.”

धीरेंद्र शास्त्री ने वैश्विक तौर पर पीएम मोदी के बढ़ते कद की बात भी मंच से कही. बोले, “पीएम 60 दिन में दूसरी बार बुंदेलखंड के लिए प्यार बरसाने आए हैं. अमेरिका में पीएम ट्रम्प भी कहते हैं- द ग्रेट पीएम ऑफ इंडिया. ऐसे प्रधानमंत्री मिलना मुश्किल है, जो दल से नहीं दिल से देश की सेवा करते हैं. उन्होंने 500 साल की सनातन की लड़ाई को जीतकर बता दिया. भव्य मंदिर में रामलला को बैठा दिया.”

पीएम मोदी की मां के नाम पर भी होगा एक वार्ड 

बागेश्वर धाम प्रमुख ने ये भी बताया कि पीएम मोदी की मां हीरा बेन के नाम पर एक वार्ड भी होगा. उन्होंने कहा, “अस्पताल दो से तीन साल में पूरा करेंगे. इसे मेडिकल कॉलेज बनाने का विचार है. अस्पतालों से कृपा और दवा भी मिलेगी. पीएम की मां के नाम से अस्पताल में वार्ड बनाया जाएगा.”

प्रधानमंत्री मोदी ने 218 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले चिकित्सा एवं विज्ञान अनुसंधान संस्थान की आधारशिला रखी है. यह संस्थान कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए समर्पित होगा और दावा है इससे पूरा बुंदेलखंड क्षेत्र लाभान्वित होगा.

पीएम मोदी 60 दिन में दूसरी बार बुंदेलखंड आए हैं. इससे पहले उन्होंने 25 दिसंबर 2024 को आए थे. तब उन्होंने भूतपूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती पर केन-बेतवा लिंक परियोजना का शिलान्यास किया था.





Source link

Skvelé tipy a triky pre zlepšenie vášho každodenného života, šikovné kuchárske recepty a užitočné články o záhradkárstve - to všetko nájdete na našom webe. Nechajte sa inšpirovať a objavujte nové spôsoby, ako si uľahčiť život a využiť svoj čas efektívne. Sledujte nás a získajte užitočné rady pre každý deň! Vyhľadajte chytrého mačku medzi sovami rýchlo: Varovanie: Navštíviť kostol na cirkevný Rýchly test na zistenie Hľadanie osoby: komplexná optická ilúzia, ktorú musíte spozať do 5 Hľadanie chýb s Hľadanie skrytých Kde je chyba v parku: rýchly IQ test Ako nájsť chybu na obrázku za menej ako 30 Objavte najlepšie tipy a triky pre zlepšenie vášho každodenného života! Užitočné rady pre varenie, domáce remeslá a záhradkárske nápady vám pomôžu starať sa o svoj domov a záhradu s ľahkosťou. Čítajte naše články a získajte užitočné informácie pre vaše každodenné potreby.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k bonus new member slot bet 100 slot jepang
slot depo 10k slot gacor slot depo 10k gas788 gas788 https://www.rudebrewkombucha.com/ gas788