रायपुर। देश की आजादी के लिए प्राण न्योछावर करने वाले शहीदों की याद में जिस तरह देश की राजधानी दिल्ली के इंडिया गेट पर अमर जवान ज्योति प्रज्वलित हो रही है, उसी तर्ज पर छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के रावांभाठा इलाके के बंजारी मंदिर के मुख्य द्वार पर देश के वीरों को सम्मान देने के लिए कुछ साल पहले अमर जवान ज्योति प्रज्वलित की गई थी। मंदिर में आने वाले भक्त मां बंजारी के दर्शन करने के साथ ही अमर जवान ज्योति के समक्ष सलामी देकर वीरों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। मंदिर के समक्ष प्रज्वलित हो रही अमर जवान ज्योति बच्चों, युवाओं के मन में देशभक्ति की भावना जगा रही है। प्रतिदिन मंदिर में 500 से अधिक भक्त दर्शन करने आते हैं और सलामी देकर वीरों की गाथा को याद करते हैं।
मुख्य द्वार पर शान से लहरा रहा तिरंगा
बंजारी मंदिर परिसर में अमर जवान ज्योति के साथ ही शान से तिरंगा लहरा रहा है। एक ओर बंजारी माता के दर्शन करके बुजुर्ग भक्तिभाव में खो जाते हैं वहीं युवा अमर जवान ज्योति के समक्ष सलामी देकर उत्साह से लबरेज हो उठते हैं। इस मंदिर में देवी भक्ति के साथ देशप्रेम की लहर बह रही है।