Saturday, April 20, 2024
HomestatesUttar Pradeshओवैसी का CM योगी पर हमला, बोले- 'ठोक देंगे' नीति फेल, कानून...

ओवैसी का CM योगी पर हमला, बोले- ‘ठोक देंगे’ नीति फेल, कानून को बंदूक से नहीं दबा सकते – Cm yogi you cannot supplant rule of law with rule by gun hope for a positive result mp asaduddin owaisi

  • यूपी के कानपुर में 8 पुलिसकर्मियों की हत्या का मामला
  • ‘विकास पर एक्शन से न्याय प्रणाली में विश्वास बढ़ेगा’

कानपुर मुठभेड़ को लेकर AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने योगी सरकार पर हमला बोला है. ओवैसी ने कहा सीएम योगी आदित्यनाथ की ‘ठोक देंगे’ नीति पूरी तरह राजनीतिक विफलता थी. इस विनाशकारी नीति के लिए यूपी के सीएम जिम्मेदार हैं. आप नियम-कानून को बंदूक से दबा नहीं सकते. हमें इस मामले में सकारात्मक परिणाम की उम्मीद है.

ओवैसी ने कहा कि राज्य ने उनके जैसा बनकर हत्यारों और अपराधियों के साथ प्रतिस्पर्धा करने की कोशिश की है. राज्य सरकार को ये सुनिश्चित करना चाहिए कि विकास दुबे को गिरफ्तार किया जाए. ये सिर्फ एक मुठभेड़ नहीं होनी चाहिए.

ओवैसी ने कहा कि ये मामला सीएम योगी के लिए एक व्यक्तिगत चुनौती है, जिसकी ‘ठोक देंगे’ नीति अपराध को कम करने में विफल रही. विकास दुबे के खिलाफ कार्रवाई और और सजा से न्याय प्रणाली में विश्वास बढ़ेगा.

बता दें कि कानपुर के चौबेपुर थाना क्षेत्र के बिकरू गांव में 2 जुलाई की रात 8 पुलिसकर्मियों की हत्या के बाद से विनय दुबे फरार है. एसटीएफ समेत कई टीमें विकास दुबे की तलाश में दबिश दे रही हैं, लेकिन अभी तक वो पुलिस पकड़ से दूर है.

मोदी के भाषण पर बोले ओवैसी- चीन पर बोलना था, चना पर बोल गए, ईद भी भूले

इससे पहले ओवैसी ने पीएम के लेह दौरे को लेकर तंज कसा था. ओवैसी ने ट्वीट करते हुए कहा था, ‘प्रधानमंत्री, अच्छा हुआ कि आप आज हमारे जवानों से मिलने तो चले गए और जख्मी जवानों से भी मुलाकात कर ली. इससे उनका हौसला तो बढ़ेगा. यहां चौकीदार कह रहे हैं ना घुस आया है, ना घुसा हुआ है.’

ओवैसी ने कहा, ‘वह कहते हैं मुंह तोड़ जवाब, लेकिन किसे? चीन का नाम लेने में इतनी झिझक क्यों? लेह में आज के शो से साबित होता है दुश्मन (चीन) घर में घुसकर बैठा है. क्या चौकीदार को पता है कि हम मौजूदा युद्ध भंडार के सहारे केवल 12 दिनों के लिए पूर्ण पैमाने पर युद्ध को बनाए रख सकते हैं?’

आजतक के नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट और सभी खबरें. डाउनलोड करें

  • Aajtak Android App
  • Aajtak Android IOS




Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS