उज्जैन। शहर के नेहरू नगर में एक दर्दनाक घटना घटित हुई, जहां 32 साल के युवक की कार्डियक अरेस्ट से मौत हो गई। वह अपनी बेटी के साथ बाजार में सामग्री खरीदने दुकान पर गया था, जहां वह अचानक गिर पड़ा।पुलिस के अनुसार, मृतक विजय ढोली नेहरू नगर का निवासी था।
बीती रात वह अपनी बेटी के साथ घर के नजदीक एक डेयरी पर सामग्री खरीदने गया था। वहां उसने सामान खरीदने के लिए जैसे ही जेब से रुपए निकाले, कुछ ही मिनटों बाद वह अचानक जमीन पर गिर पड़ा। आसपास खड़े लोगों ने तुरंत उसे उठाने की कोशिश की, लेकिन वह दोबारा गिर गया। कुछ देर तक रहवासियों ने युवक को संभालने की कोशिश की, फिर उसे अस्पताल भेजा गया, लेकिन उसकी जान नहीं बच पाई। डॉक्टरों का कहना है कि युवक को अचानक हार्ट अटैक आया, जिससे उसकी मृत्यु हो गई। मृतक विजय ढोल बजाने का काम करता था। पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हुई है जिसका वीडियो अब जमकर वायरल हो रहा है।