वाराणसी स्थित काशी विश्वनाथ मंदिर में स्पर्श दर्शन के लिए अब ड्रेस कोड लागू होगा. अब विशेष कपड़ों में ही भगवान विश्वनाथ के दर्शन किए जा सकेंगे. नई व्यवस्था के मुताबिक पुरुषों के लिए धोती-कुर्ता और महिलाओं के लिए साड़ी ड्रेस कोड होगा. वाराणसी आने वाले भक्त इन्हीं कपड़ों में भगवान विश्वनाथ के दर्शन कर सकेंगे. अभी यह व्यवस्था उज्जैन के महाकाल मंदिर में लागू है और उसी की तर्ज पर काशी विश्वनाथ में भी स्पर्श दर्शन के लिए बिना सिला हुआ वस्त्र पहनना होगा उसके बाद ही स्पर्श की अनुमति मिलेगी. पैंट शर्ट, जींस सूट आदि पहनने वाले लोग सिर्फ बाबा का दर्शन कर सकेंगे स्पर्श की अनुमति नहीं होगी.