- लॉकडाउन को देखते सीबीएसई ने लिए हैं कई बड़े फैसले
- कक्षा एक से 12वीं तक के छात्रों के लिए हैं ये सभी फैसले
- देखें, सीबीएसई ने किन किन बिंदुओं पर किया है बदलाव
कोरोना संक्रमण को बढ़ने से रोकने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में 21 दिनों के लॉकडाउन की घोषणा की है. इन हालातों को देखते हुए केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने सीबीएसई से कई बदलाव करने के सुझाव दिए थे. इसके लिए उन्होंने ट्वीट के जरिये सीबीएसई को सलाह दी थी.
उनके ट्वीट और लॉकडाउन की स्थिति को ध्यान में रखते हुए, केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने कक्षा 1 से 8 के सभी छात्रों को अगली कक्षा में पदोन्नत करने का निर्णय लिया है. इसके अलावा सीबीएसई ने ये फैसला भी लिया है कि कक्षा 9 और 11 के छात्रों को स्कूलों के आंतरिक आकलन के आधार पर अगली कक्षा में पदोन्नत किया जाएगा.
यह भी पढ़ें: लॉकडाउन: MHRD मंत्री का ट्वीट, सिर्फ 29 खास विषयों के एग्जाम ले CBSE
ट्विटर पर एचआरडी मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने लिखा था कि कोविड-19 के कारण मौजूदा स्थिति को देखते हुए, मैंने सीबीएसई को सलाह दी है कि कक्षा एक से आठवीं तक के छात्रों को सीबीएसई अगली कक्षाओं में प्रमोट करें.
यहां देखें ट्वीट:
📢 Announcement
In view of the current situation due to #COVID19, I have advised @cbseindia29 to promote ALL students studying in classes I-VIII to the next class/grade. #CoronavirusPandemic pic.twitter.com/zvklNiJ4Tj
— Dr Ramesh Pokhriyal Nishank (@DrRPNishank) April 1, 2020
बुधवार को मानव संसाधन विकास मंत्री ने एक और ट्वीट करके ये भी कहा कि कोविड-19 के संक्रमण की मौजूदा स्थिति और छात्रों के शैक्षणिक भविष्य को ध्यान में रखते हुए मैंने सीबीएसई बोर्ड को केवल 29 मुख्य विषयों की बोर्ड परीक्षा आयोजित करने की सलाह दी है. सीबीएसई सिर्फ उन्हीं विषयों की परीक्षा कराए जो HEI (हायर एजुकेशनल इंस्टीट्यूट) में एडमिशन के लिए जरूरी हो.
इस ट्वीट में देखें सीबीएसई ने क्या लिए हैं बड़े फैसले:
Please note: As & when the Board is in a position to hold examinations, it shall conduct examinations for the 29 subjects by giving adequate notice.
Please find below the press release of #CBSE regarding various classes promotion and board examinations.
Study Well & Stay Safe! pic.twitter.com/fasHYMsKE5
— Ministry of HRD (@HRDMinistry) April 1, 2020
इसके बाद सीबीएसई ने फैसला लेते हुए कक्षा एक से आठवीं तक के बच्चों को प्रमोट करने को कहा. वहीं बोर्ड परीक्षाओं के बारे में सीबीएसई ने कहा कि असाधारण परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए, बोर्ड को इस संबंध में अपनी नीति की समीक्षा करने के लिए मजबूर होना पड़ा है. वर्तमान स्थिति में, बोर्ड ने कुछ इस तरह से निर्णय लिया है:
1. बोर्ड केवल मुख्य विषयों के लिए परीक्षाओं का आयोजन करेगा जो पदोन्नति के लिए आवश्यक होंगे और उच्च शिक्षण संस्थानों में प्रवेश के लिए महत्वपूर्ण होंगे.
कोरोना पर फुल कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें…
2. बाकी विषयों के लिए, बोर्ड परीक्षा आयोजित नहीं करेगा. ऐसे सभी मामलों में अंकन/मूल्यांकन के निर्देश बोर्ड द्वारा अलग से जारी किए जाएंगे.
3. इसलिए, जब स्थितियां परीक्षा आयोजित करने के अनुकूल होंगी तो केवल 29 विषयों के लिए परीक्षा आयोजित होगी.


