- पीएम मोदी ने कोरोना के संक्रमण चेन को समझाने वाला वीडियो किया शेयर
- वीडियो में छोटे-छोटे बच्चे एक मॉडल से बता रहे हैं कि कोरोना को कैसे रोकें
देश में कोरोना वायरस के संक्रमण को बढ़ने से रोकने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी लगातार प्रयासरत हैं. लॉकडाउन के अलावा वे अपने सोशल मीडिया अकाउंट से भी लगातार इस जानलेवा वायरस के खिलाफ मुहिम चला रहे हैं. पीएम मोदी कोशिश कर रहे हैं कि इस लड़ाई में अपना योगदान देने वाले तमाम लोगों को देश से परिचित भी कराएं.
गुरुवार को उन्होंने ऐसे ही कई सारे ट्वीट किए हैं जिसमें उन्होंने देश के तमाम नागरिकों को उनके काम के लिए धन्यवाद बोला है. इसके साथ ही पीएम मोदी ने छोटे-छोटे बच्चों का एक वीडियो भी शेयर किया है.
कोरोना पर फुल कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
पीएम मोदी द्वारा शेयर किया गया वह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है. पीएम मोदी ने अपने ट्वीट में लिखा है, “बच्चों ने खेल-खेल में जो बता दिया, उसमें कोरोना महामारी से बचने की एक बड़ी सीख है.”
बच्चों ने खेल-खेल में जो बता दिया, उसमें कोरोना महामारी से बचने की एक बड़ी सीख है। pic.twitter.com/n13Z92zi2W
— Narendra Modi (@narendramodi) April 16, 2020
वीडियो ग्रामीण पृष्ठभूमि का जान पड़ता है. वीडियो में कुछ बच्चे एक गोल घेरे में खड़े दिखाई पड़ते हैं वहीं उनके बीच कई सारी ईंटें भी नजदीक-नजदीक रखी नजर आती हैं. बच्चों में से एक इस मॉडल के जरिए कोरोना संक्रमण की चेन अन्य बच्चों को समझाने की कोशिश करता है.
कोरोना पर aajtak.in का विशेष वॉट्सऐप बुलेटिन डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें
पहली बार सारी ईंटें एक-एक कर गिर जाती हैं. लेकिन दूसरी बार वह बच्चा एक लड़की से बीच की एक ईंट हटा देने को कहता है. ऐसा करते ही ईंटों का गिरना वहां आकर थम जाता है जहां से एक ईंट हटाई गई थी. इस वीडियो के जरिए वह बच्चा बताना चाह रहा था कि घरों में रहना क्यों जरूरी है.
कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें…


