- तीन दिन पहले उरई से डायलिसिस करा कर लौटा था युवक
- अधिकारियों ने गांव वालों को क्वारनटीन करने के दिए निर्देश
अभी तक कोरोना फ्री होकर ग्रीन जोन में चल रहे हमीरपुर जिले के लिये शनिवार को उरई ज़िले से दहशत फैलाने वाली खबर आई है. उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में कोरोना की पहली दस्तक से दहशत फैल गई है. हमीरपुर जिले में पहला कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आया है. बताया जा रहा है कि वह तीन दिन पहले उरई के मेडिकल कॉलेज से डायलिसिस करा कर लौटा है. उसका सैम्पल उरई में लिया गया था जिसकी रिपोर्ट में वह कोरोना पॉजिटिव निकला है.
युवक की पॉजिटिव रिपोर्ट की जानकारी मिलते ही डीएम/एसपी ने स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ इस मरीज के गांव में डेरा डालकर इसके संपर्क में आने वाले सभी लोगों को क्वारनटीन करने की कार्यवाही शुरू कर दी है. जानकारी के मुताबिक, मुस्करा ब्लॉक क्षेत्र के चिल्ली गांव का रहने वाला युवक कोरोना पॉजिटिव निकला है.
कोरोना पर फुल कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
इस युवक के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि करते हुए हमीरपुर के सीएमओ डॉ आर के सचान ने बताया कि हमें खबर मिली थी कि चिल्ली गांव का रहने वाला एक युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. जिसकी सूचना मिलते ही प्रशासनिक अधिकारियों और स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ गांव का दौरा किया गया. उन्होंने युवक के संपर्क में आने वाले सभी परिजनों और गांव वालों को क्वारनटीन करने के निर्देश दिए हैं.
कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें…
बताया जा रहा है कि युवक किडनी का पेशेंट है. वह 6 मई को अपना डायलिसिस कराने उरई ज़िले के मेडिकल कॉलेज गया था. जहां उसकी कोरोना जांच की गई थी. शानिवार सुबह जांच रिपोर्ट में यह युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. एसपी, डीएम और सीएमओ ने पूरे दल बल के साथ चिल्ली गांव का दौरा कर ग्रामीणों से सावधान रहने की अपील की है.