वनोपज खरीद पर राज्यपाल ने छत्तीसगढ़ सरकार को चिट्ठी लखकर पूछे कई सवाल.
छत्तीयगढ़ की राज्यपाल अनुसुईया उइके ने वनोपज खरीदी में हुई गड़बड़ी को संज्ञान में लेकर सूबे के वनमंत्री मोहम्मद अकबर को कड़े शब्दों में चिट्ठी लिखी है. इसमें गंभीर सवाल उठाते हुए संग्राहकों की समस्याओं को दूर करने के निर्देश दिए हैं.
पूर्व में प्रबंधकों द्वारा क्या मांग की गयी थी. मांगों के निराकण हेतु संचालक मंडल की बैठक में पारित निर्णयों पर क्या कार्रवाई हुई? संग्राहक परिवारों के लिये टीकाकरण प्राथमिकता के आधार पर किये जाने पर विचार किया जा सकता है. जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के पूर्व के प्रकरण अभी तक लंबित हैं. लंबित प्रकरणों का जल्द निराकण किया जाए और वस्तुस्थिति क्या हैं. फंडमुंशियों के द्वारा प्रस्तुत मांगों के निराकरण पर क्या कार्यवाई की गई है.
Source link