छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित इलाकों में पदस्थ जवानों की खुदकुशी का सिलसिला थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. वनांचल इलाकों से जवानों की खुदकुशी की खबरें सामने आती रही हैं. नक्सली प्रभावित सुकमा जिले में पदस्थ एक सहायक आरक्षक ने शनिवार देर रात जहर खाकर खुदकुशी करने की कोशिश. जिसके तुरंत बाद जानकारी मिलते ही उसे आनन-फानन में सुकमा जिला आस्पताल ले जाया गया. जहां उसका इलाज जारी है. बता दें कि जहर खाकर खुदकुशी करने की कोशिश करने वाले जवान का नाम चिंतागुफा चिचोड़ हिड़मा है.