भोपाल । रात 2 बजे शाहजनी पार्क भोपाल में जब अतिथि विद्वान सो रहे थे अचानक पंडाल के चारो ओर पेट्रोल छिड़ककर जिंदा जलाने की कोशिश की गई ।बताया जा रहा है कि 10 लोगो को देखा गया वो भाग निकले। धरना स्थल पर सो रहे विद्वानों में कई महिलाएं भी हैं, जो अपने छोटे बच्चों को भी लाई हैं। नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने इस घटना की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है। उन्होंने कहा कि अपनी जायज मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे अतिथि विद्वानों को जला कर मारने की कोशिश दुर्भाग्यपूर्ण है। पूर्व मंत्री और बीजेपी विधायक विश्वास सारंग ने पंडाल में आग लगाने की कोशिश को कांग्रेस का षड्यंत्र बताया है।