- दोनों SI के खिलाफ IPC की धारा 302 भी जोड़ी गई
- सीबी-सीआईडी ने जांच में 12 टीमों को लगाया है
- जांच टीम ने बयान दर्ज किए और सबूत एकत्र किए
तूतीकोरिन में पिता-पुत्र की हिरासत में हुई मौत के मामले की जांच कर रही सीबी-सीआईडी ने सथानकुलम के पुलिसकर्मियों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया है. मद्रास हाई कोर्ट की मदुरै पीठ ने मंगलवार को सुनवाई के दौरान कहा था कि हत्या के आरोपों के लिए प्रथम दृष्टया सबूत हैं.
सीबी-सीआईडी ने सब इंसपेक्टर (एसआई) रघु गणेश और एसआई बालाकृष्णन के खिलाफ दर्ज एफआईआर में आईपीसी की धारा 302 को भी जोड़ दिया है.
सब इंस्पेक्टर रघु रिमांड पर
सीबी-सीआईडी ने बुधवार को जांच के लिए 12 टीमों को सथानकुलम पुलिस स्टेशन, कोविलपट्टी सब जेल, जयराज और बेनिक के घर और दुकान की गहन जांच के लिए भेजा था. बयान दर्ज कर लिए गए हैं और सबूत भी इकट्ठा कर लिए गए हैं.
इसे भी पढ़ें — तूतीकोरिन केसः हिरासत में पिता-पुत्र की मौत पर CB-CID ने शुरू की जांच
सीबी-सीआईडी ने बुधवार को शुरुआती जांच के बाद, सत्तानकुलम के पुलिसकर्मियों के खिलाफ हत्या के चार्जेज लगाए हैं. सब इंस्पेक्टर रघु गणेश को गिरफ्तार कर रिमांड पर लिया गया है. इसी केस में मद्रास हाई कोर्ट की मदुरै पीठ आज 2 जुलाई को अगली सुनवाई करने वाली है.
सीबी-सीआईडी की टीम ने मृतकों के परिजनों से पूछताछ के अलावा उन लोगों से भी पूछताछ की जहां पर उनकी मोबाइल एक्ससेरीज की दुकान थी. साथ ही इस टीम ने उस पुलिस थाने का भी दौरा किया जहां पर यह घटना हुई थी.
इस मामले में जांच कर रहे मजिस्ट्रेट ने मंगलवार को मद्रास हाई कोर्ट के सामने अपनी रिपोर्ट पेश की जिसमें पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए गए. मजिस्ट्रेट की पूछताछ में पता चला कि पी जयराज और उनके बेटे बेनिक्स को सनाथकुलम थाने में सुबह तक पीटा गया था.
इसे भी पढ़ें — तूतीकोरिन केस: CBI करेगी पिता-पुत्र की मौत की जांच, राज्य सरकार ने सौंपा
विवाद के बाद सरकार ने सौंपी जांच
पिछले महीने जून में लॉकडाउन के दौरान पुलिस हिरासत में पिता-बेटे की मौत की घटना ने पूरे देश में हिला दिया था. विवाद बढ़ता देख राज्य सरकार ने मामले की जांच सीबीआई को सौंपने का ऐलान कर दिया.
मद्रास हाई कोर्ट ने भी राज्य सरकार के फैसले पर अपनी सहमति देते हुए सीबीआई को केस ट्रांसफर करने की अनुमति दे दी. मामले में डॉक्टर की रिपोर्ट में दर्ज टिप्पणियां इस बात की ओर संकेत करती हैं कि दोनों को काफी शारीरिक यातनाएं दी गईं थी.
इसे भी पढ़ें — तमिलनाडु में पिता-पुत्र की मौत पर बॉलीवुड ने जताया दुख, मांगा न्याय
19 जून को ले गई थी पुलिस
तूतीकोरिन में पुलिस हिरासत में जयराज (59) और उनके बेटे बेनिक्स (31) की मौत मामले में पुलिसकर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की जा रही है. जयराज की पत्नी ने यह आरोप भी लगाया कि उनके पति और बेटे को अपमानित किया गया और उन्हें यातनाएं दी गईं, जिससे उनकी मौत हो गई.
इसे भी पढ़ें — तूतीकोरिन जैसी बर्बरता! पुलिस की पिटाई से ऑटो चालक की मौत का आरोप
पिता-पुत्र दोनों को 19 जून को लॉकडाउन के दौरान अपनी मोबाइल एसेसरीज की दुकान को खुला रखने के कारण सथानकुलम पुलिस इन्हें पूछताछ के लिए थाने ले गई थी. हिरासत के दौरान पुलिस ने उनके साथ क्रूरता की, जिससे उनकी मौत हो गई थी. बेटा बीमार हो गया और 22 जून को कोविलपट्टी जनरल अस्पताल में उसकी मौत हो गई. उसके पिता की मृत्यु 23 जून की सुबह हुई थी.


