Tuesday, March 18, 2025
HomeBreaking Newsदस हजार रुपए की रिश्वत लेते जिलेदार शहजाद अली को एण्टी करप्शन...

दस हजार रुपए की रिश्वत लेते जिलेदार शहजाद अली को एण्टी करप्शन टीन ने किया गिरफ्तार

ललितपुर । यूपी के ललितपुर जनपद मुख्यालय में सजनाम बांध डूब क्षेत्र की जमीन का पंच वर्षीय नवीनीकरण कराने के लिए सिंचाई विभाग में तैनात जिलेदार अवैध वसूली कर रहा था। रुपयों की बढ़ी भूख ने जिलेदार को जेल का रास्ता दिखा दिया। किसान से रिश्वत में दस हजार रुपये लेते हुये एण्टी करप्शन टीम ने जिलेदार को रंगे हाथों दबोच लिया। हालांकि इस प्रकरण में शामिल बताया जा रहा जिलेदार के ड्राईवर को भी हिरासत में लिया गया है। गौरतलब है कि बांध निर्माण के बाद डूब क्षेत्र की जमीन पर पट्टे लेकर उस पर किसान खेती कर अपना व परिवार का भरण पोषण करते हैं। ऐसे में किसान को प्रत्येक पांच वर्ष में सम्बन्धित विभाग से पट्टे की जमीन का पट्टा नवीनीकरण कराना होता है। इसी प्रकार डूब क्षेत्र की जमीन के पट्टे का नवीनीकरण कराने के लिए जब किसान सिंचाई विभाग पहुंचा तो सम्बन्धित क्षेत्र के जिलेदार शहजाद अली पुत्र स्व.रहमत अली द्वारा अवैध तरीके से सुविधा शुल्क दिये जाने की मांग रखी गयी थी। जिस पर किसान द्वारा दस हजार रुपये पहले दिये जा चुके थे, लेकिन नवीनीकरण पूर्ण कराने के नाम पर बीस हजार रुपये और मांगे गये थे। जिस पर किसान द्वारा एण्टी करप्शन टीम को सूचित किया गया और टीम ने पूरा जाल बिछाकर शुक्रवार को रिश्वत लेते हुये रंगे हाथों पकड़ लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k bonus new member slot bet 100 slot jepang
slot depo 10k