- वाटर कैनन के इस्तेमाल से कई छात्र-छात्राएं घायल
- छात्रों की अशांत दिल्ली में जल्द शांति बहाली की मांग
- जो छात्र नहीं माने उन्हें पुलिस ने हिरासत में लिया
दिल्ली में नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) को लेकर उत्तर पूर्वी दिल्ली में भड़की हिंसा और आसपास के क्षेत्रों में बने तनाव के बीच मंगलवार देर रात बड़ी संख्या में छात्र मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास के बाहर पहुंच गए. ‘केजरीवाल बाहर आओ, हमसे बात करो के नारे’ लगा रहे छात्रों को हटाने के लिए पुलिस ने वाटर कैनन का इस्तेमाल किया.
पिछले कुछ दिनों में दिल्ली में बने बेहद तनावपूर्ण स्थिति के बीच मंगलवार आधी रात के बाद दिल्ली पुलिस ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास के बाहर दिल्ली हिंसा के दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने और जल्द से जल्द शांति बहाली की मांग कर रहे वर्तमान और पूर्व छात्रों को वहां से जबरन हटा दिया.
छात्रों को हटाने के लिए वाटर कैनन का इस्तेमाल किया गया
पुलिस ने मुख्यमंत्री केजरीवाल के घर के बाहर छात्र-छात्राओं पर वाटर कैनन का इस्तेमाल किया. बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं ‘केजरीवाल बाहर आओ, हमसे बात करो’ के नारे लगा रहे थे. इन छात्रों की मांग थी कि जिस तरह से दिल्ली में हालात बने हैं, जिम्मेदारी के साथ मुख्यमंत्री केजरीवाल को उन इलाकों का दौरा करना चाहिए.
Delhi: Police disperse the people who had gathered outside Chief Minister Arvind Kejriwal’s residence demanding action against #DelhiViolence and seeking restoration of peace. https://t.co/NWz03HQkQT pic.twitter.com/ybGwIw0cqo
— ANI (@ANI) February 25, 2020
हालांकि पुलिस ने कई बार इन छात्रों से हटने की अपील की, लेकिन जब यह नहीं माने तो वाटर कैनन का इस्तेमाल कर अधिकांश छात्रों को तितर-बितर करने की कोशिश की, तब भी जो नहीं मान रहे थे उनको बसों में भरकर हिरासत में ले लिया.
छात्रों पर वाटर कैनन का इस्तेमाल
छात्रों ने आजतक से बातचीत में बताया कि पुलिस ने बर्बरतापूर्वक आधी रात के वक्त उन पर वाटर कैनन का इस्तेमाल किया. इस कारण कई छात्र-छात्राओं को चोटें भी आई हैं.
केजरीवाल के आवास के बाहर बैठे छात्र (फोटो-तनुश्री)
प्रदर्शन में शामिल एक शख्स का कहना था कि केजरीवाल के कहने पर दिल्ली पुलिस ने वाटर कैनन का इस्तेमाल किया था. सर्दी के मौसम में छात्रों पर वाटर कैनन का इस्तेमाल एक कायराना हरकत है.
इसे भी पढ़ें— दिल्ली हिंसा: नॉर्थ ईस्ट दिल्ली में आज नहीं होगी CBSE बोर्ड की परीक्षा
मुख्यमंत्री केजरीवाल के आवास के बाहर जवाहर लाल नेहरू छात्र संघ (JNUSU) के छात्र और सिविल राइट्स ग्रुप के अलावा जामिया मिलिया इस्लामिया के पूर्व छात्रों के संगठन AAJMI और जामिया समन्वय समिति लोग एकत्र हुए थे. इनकी मांग थी कि दिल्ली में हुई हिंसा को लेकर बैठक की जाए.
इसे भी पढ़ें— दिल्ली हिंसा LIVE: 13 की मौत, 4 क्षेत्रों में कर्फ्यू, पुलिस ने लोगों को CM आवास से हटाया
केजरीवाल की प्रतिक्रिया लेना चाहते थे छात्र
जेएनयू ही नहीं बल्कि जामिया मिलिया इस्लामिया के पूर्व छात्रों के संगठन AAJMI और जामिया समन्वय समिति के लोग भी मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास के बाहर प्रदर्शन करने के लिए एकत्र हुए. लोगों की मांग थी कि हिंसा को खत्म कर तत्काल शांति बहाली की जाए. साथ ही जिम्मेदार लोगों के खिलाफ एक्शन लिया जाए.
इसे भी पढ़ें— हिंसा के बीच सीलमपुर पहुंचे NSA डोभाल, हालात का लिया जायजा
AAJMI और जामिया समन्वय समिति ने यह प्रदर्शन आयोजित किया था, जिसमें जामिया और दिल्ली यूनिवर्सिटी के छात्र शामिल थे. मुख्यमंत्री आवास का घेराव रात साढ़े 12 बजे आयोजित था, जिसका मकसद था कि केजरीवाल घर से बाहर निकले और मुस्लिम विरोधी और आरएसएस समर्थित एक्शन पर कुछ रियेक्ट करें.