भोपाल। स्पाइस जेट प्लेन का एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें यात्री भोपाल की सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर को खरी-खोटी सुना रहे हैं। वीडियो दो दिन पुराना है, जब अपने बोल के कारण विवादों में रहने वाली सांसद दिल्ली से भोपाल आ रही थीं। उन्हें जो सीट मिली थी उसके बजाय वे दूसरे पैसेंजर की सीट पर बैठ गईं। इसे लेकर उनका विवाद हुआ था और विमान करीब 20 मिनट लेट हो गया। भोपाल पहुंच कर साध्वी ने प्लेन में ही कुछ देर धरना दे दिया था, हालांकि उन्होंने विवाद और धरने से इंकार करते हुए स्पाइस जेट के स्टॉफ की शिकायत की थी। लेकिन वायरल वीडियो कुछ और कहानी कह रहा है।