कोरबा. छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के सर्वमंगला चौकी के भिखारी डेरा में डबल मर्डर से सनसनी फैल गई. प्रेमी ने अपने दोस्त के साथ मिलकर शादीशुदा प्रेमिका और उसके पति की हत्या कर दी. आरोपी का लंबे समय से महिला से प्रेम-प्रसंग था. जानकारी के मुताबिक, महिला के पति ने दोनों को संबंध बनाते देख लिया तो गुस्से में आकर आरोपी ने दोहरे हत्याकांड को अंजाम दे डाला. हैरानी की बात यह है मुख्य आरोपी कमल सतनामी ने ही थाने पहुंचकर लाश की सूचना दी. फिर वहां से फरार हो गया.
तीन दिसंबर की सुबह वासुदेव और शांता बाई की लाश उनके ही घर के कमरे से मिली थी. सर्वमंगला चौकी प्रभारी विभु तिवारी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की. शॉर्ट पोस्टमार्टम रिपोर्ट में वासुदेव के सीने की हड्डी टूटी हुई मिली. हाथ में चोट निशान पाए गए. शांता की मौत दम घुटने की वजह से हुई. पुलिस ने कमल सतनामी के दोस्त शेख रमजान अली को पकड़ा. उसने बताया कि हत्या कमल सतनामी ने की है.
रात में सुनसान जगह पर मिले लड़का-लड़की, पुलिस से बोले – ‘हम तो..’ छूट गए अफसरों के पसीने
दरअसल, 3 दिसंबर की रात कमल सतनामी, दोस्त शेख रमजान अली और महिला के पति वासुदेव यादव के साथ उसके ही घर से कुछ दूरी पर शराब पी रहा था. महिला का पति वासुदेव जब नशे में चूर हो गया तो कमल बहाना बनाकर उसके घर चला गया. कमल जब काफी देर तक वापस नहीं लौटा तो वासुदेव यादव भी अपने घर चला आया. इस दौरान उसने दरवाजा खटखटाया. दरवाजा नहीं खुला तो खिड़की से झांककर देखा. पत्नी के साथ कमल को संबंध बनाते देखा तो उसके होश उड़ गए. कमल ने मामला उजागर न हो, इसलिए वासुदेव को प्रेमिका के सामने ही मार डाला.
साइबर ठग ने खाते से उड़ाए 4 लाख रुपये, डॉक्टर ने किया ऐसा काम, झट से वापस आ गए पैसे
मर्डर से महिला घबरा गई. वह चिल्लाने लगी, तभी कमल का दोस्त शेख रमजान अली मौके पर पहुंचा. दोनों ने महिला को भी मार डाला. वारदात के बाद दोनों अपने-अपने घर चले गए. दूसरे दिन महिला का प्रेमी कमल सर्वमंगला पुलिस चौकी पहुंचा. उसने ही पुलिस को बताया कि वासुदेव यादव और उसकी पत्नी की लाश घर में पड़ी है.
मां-बेटी के साथ कार में बैठे थे 2 लड़के, हरकतें देख पुलिस को हुआ शक, तलाशी लेते ही उड़ गए होश
हालांकि पुलिस को सूचना देकर कमल फरार हो गया. पुलिस ने शक के आधार पर कमल के दोस्त शेख रमजान अली को पकड़ा. शुरुआत में उसने पुलिस को गुमराह किया, लेकिन जल्द ही वह टूट गया और हत्या की वारदात कबूल की. मुख्य आरोपी कमल सतनामी अभी भी फरार है.
Tags: Chhattisgarh news, Illicit relationship murder, Korba news, Shocking news, Weird news
FIRST PUBLISHED : December 10, 2024, 21:37 IST
Source link