Monday, November 4, 2024
HomestatesUttar Pradeshनताशा ने शेयर की हार्दिक पंड्या के साथ थ्रोबैक इमेज, इस अंदाज...

नताशा ने शेयर की हार्दिक पंड्या के साथ थ्रोबैक इमेज, इस अंदाज में दिखा कपल – Hardik pandya natasha stankovic share throwback image on instagram tmov

नए साल पर क्रिकेटर हार्दिक पंड्या और एक्ट्रेस नताशा स्टानोविक ने इंगेजमेंट की खबर से सभी को सरप्राइज कर दिया था. इस खबर के बाद से नताशा और हार्दिक लगातार सुर्खियों में हैं. इस अनाउंसमेंट के बाद से दोनों सोशल मीडिया पर भी एक दूसरे को लेकर खुलकर बोल रहे हैं और तस्वीरें शेयर कर रहे हैं.

अब नताशा ने हार्दिक पंड्या के साथ एक और तस्वीर शेयर की है. इसमें दोनों बीच पर खड़े हुए हैं और समुद्र की तरफ देख रहे हैं. हर बार की तरह इस बार दोनों पर्फेक्ट कपल के पोज में हैं. हार्दिक शर्टलेस हैं और नताशा ने उन्हें पकड़ा हुआ है.

View this post on Instagram

🔥❤️ #throwback😍 @hardikpandya93

A post shared by 🎀Nataša Stanković🎀 (@natasastankovic__) on

 बता दें हार्दिक पांड्या और नताशा की सगाई दुबई में हुई है. इस खबर को खुद हार्दिक ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया था. उन्होंने सगाई की फोटोज शेयर करते हुए लिखा, ‘तू मेरी, मैं तेरा, सारा हिंदुस्तान. 01.01.2020 #engaged’. बता दें नताशा सर्ब‍िया की रहने वाली हैं और लंबे समय से हार्द‍िक संग डेट कर रही हैं.

हार्द‍िक पंडेया का नाम भी कई एक्ट्रेसेज के साथ जुड़ चुका है. उर्वशी रौतेला, ईशा गुप्ता, परिणीति चोपड़ा और एली अवराम के साथ हार्द‍िक की डेटिंग की खबरें रहीं. लेकिन हार्दिक ने चारों में से किसी भी एक्ट्रेस संग डेटिंग की खबरों को कंफर्म नहीं किया था.   

आजतक के नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट और सभी खबरें. डाउनलोड करें

  • Aajtak Android App
  • Aajtak Android IOS




Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k bonus new member slot bet 100