नए साल पर क्रिकेटर हार्दिक पंड्या और एक्ट्रेस नताशा स्टानोविक ने इंगेजमेंट की खबर से सभी को सरप्राइज कर दिया था. इस खबर के बाद से नताशा और हार्दिक लगातार सुर्खियों में हैं. इस अनाउंसमेंट के बाद से दोनों सोशल मीडिया पर भी एक दूसरे को लेकर खुलकर बोल रहे हैं और तस्वीरें शेयर कर रहे हैं.
अब नताशा ने हार्दिक पंड्या के साथ एक और तस्वीर शेयर की है. इसमें दोनों बीच पर खड़े हुए हैं और समुद्र की तरफ देख रहे हैं. हर बार की तरह इस बार दोनों पर्फेक्ट कपल के पोज में हैं. हार्दिक शर्टलेस हैं और नताशा ने उन्हें पकड़ा हुआ है.
View this post on Instagram
🔥❤️ #throwback😍 @hardikpandya93
बता दें हार्दिक पांड्या और नताशा की सगाई दुबई में हुई है. इस खबर को खुद हार्दिक ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया था. उन्होंने सगाई की फोटोज शेयर करते हुए लिखा, ‘तू मेरी, मैं तेरा, सारा हिंदुस्तान. 01.01.2020 #engaged’. बता दें नताशा सर्बिया की रहने वाली हैं और लंबे समय से हार्दिक संग डेट कर रही हैं.
हार्दिक पंडेया का नाम भी कई एक्ट्रेसेज के साथ जुड़ चुका है. उर्वशी रौतेला, ईशा गुप्ता, परिणीति चोपड़ा और एली अवराम के साथ हार्दिक की डेटिंग की खबरें रहीं. लेकिन हार्दिक ने चारों में से किसी भी एक्ट्रेस संग डेटिंग की खबरों को कंफर्म नहीं किया था.