- श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट में कुल 15 सदस्य होंगे
- 9 स्थाई और 6 नामित सदस्य होंगे, सरकार ने तय किया नाम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए संसद में श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट का ऐलान किया. श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट में 15 सदस्य होंगे. इनमें 9 स्थायी और 6 नामित सदस्य होंगे. वहीं सूत्रों के मुताबिक सरकार ने ट्रस्ट में शामिल होने वाले सदस्यों के नाम फाइनल कर लिए हैं.
सूत्रों का कहना है कि सुप्रीम कोर्ट में रामलला विराजमान की पैरवी करने वाले सीनियर एडवोकेट केशवन अय्यंगार परासरण की अध्यक्षता में ट्रस्ट का गठन हो सकता है. इसमें जगतगुरु शंकराचार्य, जगतगुरु माधवानंद स्वामी, युगपुरुष परमानंद जी महाराज का नाम भी सदस्यों में हो सकता है. इसके अलावा पुणे के गोविंद देव गिरि, अयोध्या के डॉक्टर अनिल मिश्रा, कामेश्वर चौपाल और निर्मोही अखाड़ा के धीरेंद्र दास का नाम भी शामिल हो सकता है.
राम मंदिर ट्रस्ट में एक प्रतिनिधि केंद्र सरकार की ओर से नामित किया जाएगा. यह सदस्य भारतीय प्रशासनिक सेवा का वर्किंग सदस्य होगा. वहीं एक प्रतिनिधि राज्य सरकार की ओर से नामित किया जाएगा. वह भी राज्य सरकार में तैनात एक आईएएस अधिकारी होगा. इसके साथ ही अयोध्या के जिलाधिकारी पदेन ट्रस्टी होंगे.