अमित जोगी ऐसा ट्वीट किया है. (File Photo)
डॉक्टरों के मुताबिक फिलहाल अजीत जोगी का ECG और पल्स वापस आ गया है. हृदय सामान्य हो रहा है लेकिन सांस लेने में अभी भी तकलीफ हो रही है.
अस्पताल द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन में कहा गया है कि शनिवार दोपहर तकरीबन 12.30 बजे अजीत जोगी को गंभीर हालत में लाया गया. डॉ. पंकज ओमर ने उन्हें घर पर ही उन्हें सीपीआर दिया और ऐसे ही अस्पताल लाया. घर पर ही उन्हें कार्डियक अरेस्ट आया. फिलहाल उनका ECG और पल्स वापस आ गया है. हृदय सामान्य हो रहा है लेकिन सांस लेने में अभी भी तकलीफ हो रही है.
जूनियर जोगी ने किया ऐसे ट्वीट
पिता की तबियत बिगड़ने के बाद बेटे अमित जोगी ने एक मार्मिक ट्वीट किया है. मार्मिक ट्वीट में उन्होंने लोगों से अपने पिता के लिए दुआ करने की अपील की है. अमित जोगी ने कहा कि पापा की तबियत बहुत गंभीर है. ढाई करोड़ छत्तीसगढ़वासियों की प्रार्थनाओं और ईश्वर की इच्छा पर ही अब सब कुछ निर्भर है. वे एक योद्धा हैं. हम को पूर्ण विश्वास है कि वो जल्द ही,एक बार फिर इस परिस्थिति को हराकर स्वस्थ और अजेय होंगे. दवाओं के साथ उन्हें आपकी दुआओं की जरूरत है. वहीं सीएम भूपेश बघेल ने भी अमित जोगी से फोन पर चर्चा की है और अजीत जोगी के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली है. सीएम बघेल ने हर संभव मदद का आश्वासन भी दिया है.
पापा(@ajitjogi_cg)की तबियत बहुत गम्भीर है।ढाई करोड़ छत्तीसगढ़वासियों की प्रार्थनाओं और ईश्वर की इच्छा पर ही अब सब कुछ निर्भर है।वे एक योद्धा हैं।हम को पूर्ण विश्वास है कि वो जल्द ही,एक बार फिर इस परिस्थिति को हराकर स्वस्थ और अजेय होंगे।दवाओं के साथ उन्हें आपकी दुआओं की जरूरत है।
— Amit Jogi (@amitjogi) May 9, 2020
डॉ. रमन सिंह ने कही ये बात
सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ.रमन सिंह ने भी ट्वीट कर कहा है कि अजीत जोगी के तबीयत संबंधित समाचार प्राप्त होते ही रेणु जी को फ़ोन कर जोगी जी के स्वास्थ्य की जानकारी प्राप्त की है. मैं ईश्वर से अजीत जोगी के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करने की प्रार्थना करता हूं, आशा है वे जल्द ही ठीक होकर हमारे बीच होंगे.
पूर्व मुख्यमंत्री श्री @ajitjogi_cg जी की तबियत सम्बंधित समाचार प्राप्त होते ही श्रीमती रेणु जी को फ़ोन कर जोगी जी के स्वास्थ्य की जानकारी प्राप्त की। मैं ईश्वर से श्री जोगी जी को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करने की प्रार्थना करता हूँ, आशा है वे जल्द ही ठीक होकर हमारे बीच होंगे। pic.twitter.com/FKlKCkiwqD
— Dr Raman Singh (@drramansingh) May 9, 2020
छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी को हार्ट अटैक, अस्पताल में भर्ती, हालत गंभीर
वेंटिलेटर पर पूर्व सीएम अजीत जोगी, गंगा इमली का बीज गले में फंसने से बिगड़ी तबीयत
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए रायपुर से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 9, 2020, 5:52 PM IST