Thursday, April 18, 2024
HomestatesMadhya Pradeshप्रदेश में युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिये रोजगार मेलों का...

प्रदेश में युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिये रोजगार मेलों का आयोजन


प्रदेश में युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिये रोजगार मेलों का आयोजन


जनजातीय कार्य मंत्री सुश्री मीना सिंह ने पाली में विकास कार्यों का किया भूमि-पूजन 


भोपाल : बुधवार, अप्रैल 7, 2021, 17:39 IST

जनजातीय कार्य मंत्री सुश्री मीना सिंह ने कहा है कि राज्य सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिये ब्लॉक स्तर तक रोजगार मेलों का आयोजन कर रही है। उन्होंने युवाओं से रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण लिये जाने पर जोर दिया। मंत्री सुश्री मीना सिंह आज जनपद पंचायत पाली के ग्राम धौरई में करीब 20 लाख रुपये लागत के सी.सी. रोड और सामुदायिक भवन निर्माण के भूमि-पूजन समारोह को संबोधित कर रही थीं।

मंत्री सुश्री मीना सिंह ने कहा कि कोरोना काल में उद्योग-धंधों में मंदी का माहौल रहा और राजस्व में लगातार कमी आ रही थी, इन सब के बावजूद मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश के विकास को धीमा नहीं पड़ने दिया। इस दौरान जरूरतमंदों को उनकी माँग के अनुसार रोजगार के अवसर उपलब्ध कराये गये। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार आत्म-निर्भर मध्यप्रदेश के लिये कृत-संकल्पित है। ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल व्यवस्था की चर्चा करते हुए जनजातीय कार्य मंत्री ने कहा कि वर्ष 2024 तक जल-जीवन मिशन के तहत प्रदेश के सभी परिवारों को नल के माध्यम से शुद्ध पेयजल की व्यवस्था की जायेगी।


मुकेश मोदी


Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS