केंद्र सरकार ने राजगढ़ जिले के लिए बड़ी सौगात दी है। राजगढ़ जिले को मेडिकल कॉलेज की स्वीकृति मिल गई है। राजगढ़ में मेडिकल कॉलेज खुलेगा इसके लिए सोमवार को आदेश जारी हो गए हैं। सांसद रोडमल नागर ने कहा है कि राजगढ़ मतदाताओं की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन सिंह का बहुत-बहुत आभार कि उन्होंने यह उपलब्धि राजगढ़ जिले के लोगों के लिए दी है नागर ने कहा कि पहले तो प्रधानमंत्री मोदी ने राजगढ़ जिले को आकांक्षी जिले में शामिल किया और उसके बाद मेडिकल कॉलेज की सुविधा दी।
पांच मेडिकल कॉलेज स्वीकृत
पूरे मध्यप्रदेश में पांच मेडिकल कॉलेज स्वीकृत हुए हैं जिसमें पहले नंबर पर राजगढ़ है इसके बाद मंडला नीमच, मंदसौर और श्योपुर जिले में मेडिकल कॉलेज खुलेंगे। राजगढ़ में मेडिकल कॉलेज के लिए 325 करोड रुपए खर्च होंगे। जिसमें 60% राशि सेंट्रल गवर्नमेंट की ओर से लगाई जाएगी और 40% राशि स्टेट गवर्नमेंट की ओर से लगाई जाएगी।