मजदूरों के मामले में राजनीति शुरू हो गई है . (Demo Pic)
कांग्रेस का कहना है कि पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने पहले बिना सोच विचार किए लॉकडाउन (Lockdown 4.0) पर लॉकडाउन किया, लोगों से थाली-ताली बजवाई, लेकिन मजदूरों का जिक्र तक नहीं किया.
रायपुर. छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा है कि भारत को ठीक तरह से समझने वाले आरएसएस (RSS) को क्या यह समझ में नहीं आ रहा है कि इतनी बड़ी संख्या में मजदूरों को सड़कों पर हजारों मील पैदल चलने के लिए मजबूर करके केंद्र सरकार ने कोरोना से बड़ी एक समस्या खड़ी कर दी है. उन्होंने कहा है कि पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने पहले बिना सोच विचार किए लॉकडाउन (Lockdown 4.0) पर लॉकडाउन किया, लोगों से थाली-ताली बजवाई, दीपक जलवाया फिर पुष्प वर्षा करवाई लेकिन देश के नाम किसी संबोधन में मजबूर और पीड़ा झेल रहे मजदूरों का जिक्र तक नहीं किया.
आक्रामक हुई बीजेपी
पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम ने आरएसएस पर कोरोना संकट और मजदूरों के पलायन पर सवाल उठाते हुए पूछा था कि आरएसएस कहां है. इस पर अब पूरी की पूरी बीजेपी आक्रामक हो गई है. नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया व्यक्त कर कहा कि कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के बारे में कुछ भी नहीं जानते है, इसलिए वह इस तरह की टिप्पणी कर रहे हैं.
धरमलाल कौशिक ने कहा कि हर विपदा काल में संघ ने देश के साथ-साथ दुनियां के कई हिस्सों में अनुकरणीय कार्य किया है और संघ का विस्तार देश में ही नहीं, विदेशों में भी है. संघ में बड़ी संख्या में स्वयंसेवक जुड़े हैं. इस करोना काल में भी संघ के कार्यकर्ता असंख्य सेवा कार्य में जुटे हैं. ऐसे सेवाभावी संगठन के बारे में प्रदेश अध्यक्ष मरकाम को अपने बयान पर सार्वजनिक तौर पर माफी मांगनी चाहिए. धरमलाल कौशिक ने कहा कि संघ के कार्यों को लेकर उनकी जानकारी अधूरी है. वो चाहे तो उससे जुड़े साहित्य उन्हें भेज सकते हैं. जाहिर तौर पर संघ की भूमिका पर सवाल के बाद बीजेपी और कांग्रेस आमने सामने हैं. बीजेपी इस मसले को इतनी जल्दी छोड़ना भी नहीं चाहेगी. वहीं इस जवाबी हमले के बाद कांग्रेस के भी कई बड़े नेता हमलावर होने की तैयारी कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें:
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए रायपुर से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 19, 2020, 5:44 PM IST


