दिल्ली की जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) में हुई ताजा हिंसा के बाद से ही सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी शेयर किया जा रहा है. वीडियो में हॉस्पिटल में एक घायल लड़की को उसकी दोस्त सहारा देती दिख रही है, साथ ही वह उसे हंसाने की कोशिश कर रही है. दावा किया जा रहा है कि वीडियो में नजर आ रही लड़की एनआरसी का विरोध करते घायल हुई जेएनयू की छात्रा है.
इंडिया टुडे के एंटी फेक न्यूज वॉर रूम (AFWA) ने पाया कि वायरल हो रहे वीडियो में दिख रही लड़की टिकटॉक स्टार है. उसकी चोट का जेएनयू में हुए एनआरसी विरोध प्रदर्शन से कोई लेना देना नहीं है. पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है.
फेसबुक यूजर “भीम पुत्र अनुराग ” और “Online Viral ” ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “एनआरसी विरोध करते हुए घायल हुई JNU की छात्रा को हंसाते हुए उनके दोस्त ऐसी होनी चाहिए दोस्ती जो गंभीर हालतो में भी एक दूसरे का हौंसला बढ़ाएं”
खबर लिखे जाने तक यह पोस्ट 11000 से ज्यादा बार तक शेयर की जा चुका थी. वायरल वीडियो के साथ किए जा रहे दावे की पड़ताल करने के लिए हमने वीडियो के कीफ्रेम्स काट कर रिवर्स सर्च किया तो हमें यह वीडियो सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट टिकटॉक पर मिल गया. टिकटॉक यूजर Zara Khan “@shivanisarkar4 ” ने यह वीडियो 22 दिसंबर 2019 को अपलोड किया था.
वीडियो के साथ मौजूद कमेंट्स में यूजर्स के सवालों के जवाब में जारा खान ने बताया कि उनकी कार का एक्सीडेंट हो गया था, लेकिन अब वो ठीक हैं.
टिकटॉक पर जारा के करीब 5,21,000 यूजर्स हैं और उनकी इस वीडियो पर 84,95,000 से ज्यादा लाइक्स हैं. हमने जारा से उनके इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए संपर्क करने का प्रयास किया, उनका जवाब आने पर इस खबर को अपडेट कर दिया जाएगा.
पड़ताल में साफ हुआ कि वायरल हो रहा वीडियो जेएनयू स्टूडेंट्स का नहीं, बल्कि टिकटॉक स्टार जारा खान का है जिन्हें पिछले दिनों कार एक्सीडेंट में चोट लग गई थी.