भोपाल। मध्य प्रदेश भाजपा ने आगामी विधानसभा चुनाव के लिए 230 सीटों में से 39 प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है। पार्टी ने टिकट बांटने में अपने ही बनाए कई नियमों को दरकिनार कर दिया है। पिछले विधानसभा चुनाव 2018 में जिन हारी हुई 39 सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं, उसमें 12 नए चेहरे हैं, वहीं पिछले चुनावों में हार चुके 50% चेहरों को टिकट दिया है। 75 साल से अधिक उम्र के प्रत्याशी को भी टिकट दिया है। इस सबके बीच, एक सबसे बड़ी बात यह है कि परिवारवाद पर कांग्रेस को कोसने वाले भाजपा ने भी टिकट वितरण में परिवादवाद को बढ़ावा दिया है। नेता पुत्रों से भी पार्टी ने परहेज नहीं किया है। 3 विधानसभा सीटों पर नेताओं के बेटों को प्रत्याशी बनाया है। भाजपा ने पूर्व सांसद शिवराज लोधी के बेटे वीरेंद्र सिंह लोधी को प्रत्याशी बनाया है। वहीं, पूर्व विधायक मानवेंद्र सिहं के बेटे कामाख्या प्रताप सिंह को भी विधायकी के लिए टिकट दिया है। प्रतिभा सिंह के बेटे नीरज सिंह को भी टिकट दिया गया है। पूर्व मंत्री रंजना बघेल के भतीजे और पूर्व मंत्री दादा ससुर दादा ससुर हरभजन सिंह मीणा की बहू प्रियंका मीणा को भी मैदान में उतारा है।