अंबिकापुर। केन्द्रीय मंत्री रेणुका सिंह ने छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा आयोजित किए जाने वाले नेशनल डांस फेस्टिवल को लेकर सरकार पर आरोप लगाया गया है कि मैं भी आदिवासी समुदाय का प्रतिनिधित्व करती हूं, लेकिन मुझे इस कार्यक्रम का आमंत्रण नहीं दिया गया।
केन्द्रीय मंत्री रेणुका के इस बयान पर पलटवार करते हुए प्रदेश के संस्कृति मंत्री अमरजीत सिंह ने कहा है कि कलाकारों को इस कार्यक्रम के लिए निमंत्रण दिया गया है। केन्द्रीय मंत्री रेणुका सिंह को भी नहीं छोड़ेंगे, उन्हें भी नचाएंगे और हम मांदर बजाने की तैयारी करेंगे।