प्रदेश के आबकारी और उद्योग महकमे के मंत्री कवासी लखमा का विवादस्पद बयानों का सिलसिला लागातार जारी है। इसी कड़ी में धमतरी पहुंचे कवासी लखमा ने रविवार को ऐसा बयान दिया, जिसे लेकर एक बार फिर सियासी गलियारों में बवाल मच सकता है। मंत्री लखमा ने भाजपा को बेशर्म पार्टी बताया है। दरअसल कवासी लखमा रविवार को नगरीय निकाय चुनाव का जायजा लेने धमतरी पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए भाजपा को बेशर्म पार्टी बताया है। महाराष्ट्र में फडणवीस के सीएम पद की शपथ और इस्तीफा का हवाला देते हुए कहा है कि भाजपा बेशर्म पार्टी हो गई है।बता दें कवासी लखमा लंबे समय से अपने विवादित बयानों के चलते लंबे समय से सुर्खियों में बने हुए हैं। कभी वो स्कूली बच्चों को नेता बनने के लिए अधिकारियों का कॉलर पकड़ने की सलाह देते हुए नजर आते हैं तो कभी बलि प्रथा को फिर से शुरू करवाने को लेकर चर्चा में आए थे।