हमले में महिला टीआई घायल हो गई हैं.
छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के महासमुंद (Mahasamund) जिले के पिथौरा में पुलिस के साथ झूमाझटकी और मारपीट का मामला सामने आया है.
महासमुंद. छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के महासमुंद (Mahasamund) जिले के पिथौरा में पुलिस के साथ झूमाझटकी और मारपीट का मामला सामने आया है. मारपीट और लूट के आरोपी को पकड़ने गई पुलिस (Police) के साथ आरोपी की हाथापाई हुई है. इसके बाद आरोपी मौका देखकर फरार हो गया. पिथौरा थाने के थाना प्रभारी कमला पुषाम और उसकी टीम पर लूट और मारपीट के आरोपी ने हय हमला किया है. आरोपी का नाम गोपाल पांडे बताया जा रहा है. टीआई कमला पुषाम और टीम का मेडिकल कराने के बाद पुलिस ने मामले में अपराध कायम कर जांच शुरू कर दी है.
पुलिस ने किया मामला दर्ज
ये भी पढ़ें:
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए महासमुंद से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: April 13, 2020, 7:31 AM IST


