Wednesday, October 16, 2024
HomestatesChhattisgarhमहिला का आरोप, डॉक्टर बोले- डेंगू के मरीज बचते नहीं, अस्पताल क्यों...

महिला का आरोप, डॉक्टर बोले- डेंगू के मरीज बचते नहीं, अस्पताल क्यों लाए, हंगामे के बीच पति की मौत-The doctor said that dengue patients do not survive and hence they should not be brought to the hospital! The woman made the allegation and the husband died amidst the commotion

कोरबा. कोरबा में बिशाहू दास मेडिकल कॉलेज अस्पताल में डेंगू से एक शख्स की मौत हो गई. इस दौरान पति की मौत के बाद पत्नी ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया. महिला ने बताया कि डॉक्टर ने कहा था कि डेंगू पीड़ित मरीज नहीं बचते, उनकी मौत हो जाती है. इधर, हंगामा के बीच महिला के पति ने दम तोड़ दिया.

मिली जानकारी के मुताबिक मरने वाले का नाम दिनेश कुर्रे है, जो पोड़ी खुर्द का रहने वाला था. पिछले 3 दिन से डेंगू से पीड़ित था. पत्नी मीना कुर्रे के मुताबिक जब पति ने बातचीत करना बंद कर दिया, तब वह डॉक्टर के पास पहुंची और डॉक्टर अपने पति की हालत बताई. मेडिकल कॉलेज अस्पताल के डॉक्टर ने महिला से कहा कि डेंगू से पीड़ित मरीज नहीं बच पाते, इसलिए उन्हें अस्पताल नहीं लाना चाहिए. बात से महिला बिफर गई और अस्पताल में हंगामा करने लगी. वहीं कुछ देर बाद उसके पति ने दम तोड़ दिया. महिला का आरोप है कि अस्पताल में उसके पति का उपचार सही ढंग से नहीं हुआ, जिससे उनकी जान चली गई.

ICU में मरीज के परिजनों ने हंगामा मचाया
जिला अस्पताल चौकी प्रभारी दाऊद कुजूर ने बताया कि ICU में मरीज के परिजनों ने हंगामा मचाया है. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच घटनाक्रम की जानकारी ली. मृतक के परिजनों ने डॉक्टर पर जो आरोप लगाए हैं, उस पर जांच की जा रही है. जिला अस्पताल चौकी प्रभारी ने कहा कि फिलहाल अस्पताल से मिले मेमो के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. पंचनामा की कार्रवाई पूरी कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है, जहां से पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है.

FIRST PUBLISHED : August 23, 2024, 20:20 IST


Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k bonus new member slot bet 100