ब्रिटेन ने तेहरान में अपने राजदूत को गिरफ्तार किए जाने के खिलाफ विरोध दर्ज कराने के लिए सोमवार को ईरानी राजदूत को तलब किया. प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के प्रवक्ता ने बताया कि लंदन राजनयिक प्रोटोकॉल के अस्वीकार्य उल्लंघन को लेकर अपनी सख्त आपत्ति जताना चाहता था. ब्रिटिश राजदूत रॉब मैकएयर को शनिवार को प्रदर्शन के बाद गिरफ्तार किया था. प्रदर्शन में शामिल लोग हाल ही में एक विमान को गलती से मार गिराए जाने के कारण 176 लोगों की मौत का विरोध कर रहे थे.