राज्य मंत्री ने अस्पताल में किया भोजन वितरित
भोपाल : बुधवार, मई 5, 2021, 20:49 IST

राज्य मंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी श्री बृजेन्द्र सिंह यादव ने अशोकनगर जिला चिकित्सालय पहुँचकर रोगियों के परिजनों (अटेंडर) को अपने हाथों से भोजन वितरित किया। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के कारण होटल, ढाबा आदि नहीं खुले हैं। ऐसे में रोगियों के परिजनों को सुकमणी सेवा परिवार द्वारा नि:शुल्क भोजन प्रदाय करवाया जाना सराहनीय कार्य है।
इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक श्री जजपाल सिंह जज्जी ने बताया कि सुकमणी परिवार रोगियों के परिजनों को काफी समय से भोजन उपलब्ध करवाता आ रहा है।
समर चौहान
Source link


