ललितपुर। जिलाधिकारी ने संचारी रोग नियंत्रण अभियान व दस्तक अभियान की तैयारियों पूरी करने के निर्देश नोडल अधिकारी को दिए। कहा कि संचारी रोग नियंत्रण अभियान एक मार्च से शुरू होगा। इस दौरान रेस्टोरेंट और होटलों में खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता जांची जाएगी।बुधवार को कलक्ट्रेट सभागार में हुई बैठक में जिलाधिकारी योगेश कुमार शुक्ल ने संचारी रोग नियंत्रण अभियान के अंतर्गत खंड शिक्षा अधिकारियों से बैठक करने व ग्राम स्तर पर खंड विकास अधिकारी को बैठक कर कार्ययोजना बनाकर देने के निर्देश दिए। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रताप सिंह ने बताया कि संचारी रोगों एवं दिमागी बुखार पर प्रभावी नियंत्रण व सही इलाज को प्राथमिकता है। अभियान का प्रथम चरण एक मार्च से 31 मार्च तक चलाया जाएगा, जिसमें स्वास्थ्य विभाग को नोडल बनाया गया है। जिला मलेरिया अधिकारी/नोडल अधिकारी मनोज कुमार ने अभियान की रूपरेखा के अनुसार सभी विभागों द्वारा किए जाने वाले कार्यों के बारे में बताया। इस दौरान मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. एसके वासबानी, चिकित्सा अधीक्षक महिला डॉ. हरेंद्र सिंह चौहान, डीएमओ मनोज कुमार, जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. जेएस बक्शी, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. हुसैन खान व जिला कार्यक्रम अधिकारी पुष्पा वर्मा आदि मौजूद रहे।
मिशन इंद्रधनुष दो से
ललितपुर। जिलाधिकारी योगेश कुमार शुक्ल ने कहा कि दो मार्च से चलाए जा रहे सघन मिशन इंद्रधनुष अभियान में अधिकारी अधिक से अधिक लोगों केे जागरूक करें।
जिन एमओआईसी व आशाओं की प्रगति गोल्डन कार्ड में कम हो, उनके विरुद्ध सीएमओ कार्रवाई करें। टीकाकरण शत-प्रतिशत पूर्ण होने पर ही कार्यक्रम सफल माना जाएगा। इसके लिए अधिक से अधिक लोगों केे जागरूक करें। एमओआईसी आशाओं व एएनएम के साथ बैठक करके उन्हें प्रशिक्षण दें। सीएमओ ने बताया कि सघन मिशन इंद्रधनुष दो से 16 मार्च तक चलाया जाएगा, जिसमें एएनएम घर- घर जाकर दो वर्ष से कम उम्र के बच्चों का टीकाकरण करेंगी। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. हुसैन ने कहा कि मिशन इंद्रधनुष के इस चरण में छह ब्लाकों में 637 टीकाकरण होगा। इसमें 2016 छूटे बच्चे और 627 चिह्नित गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण किया जाएगा।