भोपाल। शहडोल के जिला अस्पताल में एक रात में 6 बच्चों की मौत मामले में राजनीति गरमाने के बाद आज स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट ने शहडोल के सीएमएचओ और सिविल सर्जन को हटाने की घोषणा की। ये घटना उजागर होने पर पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सहित बीजेपी नेताओं ने सरकार को कटघरे में खड़ा किया था। मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भी घटना पर दुःख जताते हुए जांच के निर्देश दिए थे। इस मामले में आज स्वास्थ्य मंत्री सिलावट ने बीजेपी पर राजनीति का आरोप लगाते हुए CMHO और सिविल सर्जन को हटाने की जानकारी दी।