- पीएम मोदी का पश्चिम बंगाल और ओडिशा का दौरा
- अम्फान से हुई तबाही का लिया जायजा
पश्चिम बंगाल में पहले से जारी कोरोना वायरस के संकट के बीच एक और बड़ी चुनौती आई है. चक्रवाती तूफान अम्फान ने बीते दिनों जो तबाही मचाई है, ऐसी तबाही राज्य ने दशकों से नहीं देखी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शुक्रवार को पश्चिम बंगाल पहुंचे और हेलिकॉप्टर के जरिए प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण किया.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हेलिकॉप्टर में बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, राज्यपाल जगदीप धनकड़ के साथ हवाई सर्वे किया. और बंगाल में हुई तबाही के मंजर को देखा.
#WATCH: PM Narendra Modi conducts aerial survey of areas affected by #CycloneAmphan in West Bengal. CM Mamata Banerjee is also accompanying. pic.twitter.com/Da7NebJhws
— ANI (@ANI) May 22, 2020
सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह बंगाल का काफी इलाका पानी-पानी हो गया है, हर ओर पानी भरा हुआ है. बता दें कि पीएम मोदी ने नॉर्थ 24 परगना और साउथ 24 परगना के इलाकों का दौरा किया, जो अम्फान की वजह से सबसे अधिक प्रभावित हुआ है.
अम्फान तूफान से जुड़ी तस्वीरों के लिए क्लिक करें…
गौरतलब है कि गुरुवार को ही राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा था कि प्रदेश में अम्फान की वजह से काफी तबाही हुई है, जो कोरोना वायरस से भी ज्यादा है. ऐसे में ममता ने अपील की थी कि पीएम मोदी को राज्य में आना चाहिए और हालात देखने चाहिए.
इसी के बाद रात को ही जानकारी आई कि पीएम मोदी बंगाल का दौरा करेंगे. यहां हवाई सर्वेक्षण और अधिकारियों के साथ बैठक करने के बाद पीएम मोदी ओडिशा भी जाएंगे, जहां अम्फान की वजह से बर्बादी हुई है.
बंगाल: अम्फान से हुई तबाही का जायजा ले रहे हैं PM मोदी, ममता भी साथ
गौरतलब है कि अगले साल पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव होने हैं, ऐसे में बीते कुछ दिनों से केंद्र और राज्य के बीच तीखी बयानबाजी चल रही थी. फिर चाहे कोरोना वायरस का संकट हो या फिर लॉकडाउन, दोनों में तकरार बनी हुई थी. लेकिन इस बीच अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अब एक साथ जायजा ले रहे हैं.


