आलाकमान से मिले निर्देश के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपनी लंबी चौड़ी टीम के साथ लगातार असम में डटे हुए हैं.
Assam Legislative Assembly Elections: कांग्रेस आलाकमान ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर इसलिए भरोसा जताया है, क्योंकि बतौर पीसीसी चीफ भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ में 15 सालों तक जमी बीजेपी की सरकार को ना केवल उखाड़ फेंका था.
भूपेश पर भरोसा क्यों:-
कांग्रेस आलाकमान ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर इसलिए भरोसा जताया है, क्योंकि बतौर पीसीसी चीफ भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ में 15 सालों तक जमी बीजेपी की सरकार को ना केवल उखाड़ फेंका था. इतना ही नहीं सटीक रणनीति के दम पर अजीत जोगी जैसे फैक्टर के बाद भी पीसीसी को पुनर्जीवित किया था, तेज तर्रार छवि, बेहतर मैनेजमेंट के दम पर छत्तीसगढ़ में कांग्रेस 90 में से 70 विधानसभा सीट जीतने में कामयाब हुई थी, जबकि मिशन 65 प्लस बीजेपी ने तैयार किया था.
जब छत्तीसगढ़ का कंट्रोल रूम पहुंचा असम:-छत्तीसगढ़ में साल 2018 में हुए विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस ने कंट्रोल रूम सेटअप के साथ एक नया कॉन्सेप्ट लॉन्च किया था, जिसमें अलग-अलग विधानसभा सीटों की मॉनिटरिंग, चुनावी सहायता, कानूनी जानकारी देने के लिए अलग-अलग नेताओं और विशेषज्ञों को जिम्मेदारी दी गई थी, जिन्हें जिम्मेदारी दी गई थी वे ना केवल चुनावी प्रचार, मतदान बल्कि मतगणना तक अपनी जिम्मेदारियों के साथ डटे रहे. अब असम कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ कांग्रेस के कंट्रोल रूम को सेटअप एडॉप्ट किया है, जिसके संचालन की जिम्मेदारी भी छत्तीसगढ़ के नेताओं को ही दी गई है.
असम में 500 प्लस लोगों की टीम है तैनात: आरपी सिंह
छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रवक्ता और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के सबसे करीबी नेताओं में शामिल आरपी सिंह ने न्यूज़ 18 से चर्चा करते हुए जानकारी दी कि आलाकमान के निर्देश पर असम में छत्तीसगढ़ कांग्रेस की 500 प्लस की टीम तैनात है, जो तमाम चुनावी हलचल पर नजर रखते हुए कांग्रेस के पक्ष में माहौल बनाने में जुटे हुए हैं.
बीजेपी ने 25 नेताओं को दी 19 विधानसभा सीट की जिम्मेदारी
छत्तीसगढ़ कांग्रेस असम में भले ही चुनावी किलेबंदी में जुटी हो, लेकिन छत्तीसगढ़ बीजेपी भी इसमें सेंध लगाने की तैयारी कर चुकी हैं. असम के 19 विधानसभा सीटों के लिए छत्तीसगढ़ बीजेपी के 25 नेताओं को जिम्मेदारी दी गई है, जो 8 मार्च तक असम में तैनात हो जाएंगे और छत्तीसगढ़ कांग्रेस की किलेबंदी को भेदने के मूल मंत्र के साथ असम बीजेपी का सहयोग करेंगे.


