पुलिस गायब मजदूरों की तलाश कर रही है.(सांकेतिक तस्वीर)
छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के दंतेवाड़ा (Dantewada) प्रशासन में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब अरनपुर क्वारंटाइन सेंटर से 23 मजदूर गायब हो गए.
दंतेवाड़ा एसडीएम प्रकाश भारद्वाज ने बताया कि अरनपुर के बाल आश्रम में आन्ध्र प्रदेश से लौटे मजदूरों को रखा गया था. सुबह मौका देखते ही ये सेंटर से गायब हो गए. इसकी सूचना अरनपुर पुलिस थाना प्रभारी पुरुषोत्तम ध्रुव को दी गई है. गायब मजदूर नहाड़ी गांव के रहने वाले थे. गांव के सरपंच व जन प्रतिनिधियों को भी सूचना दे दी गई है. 8 मई की सुबह तक वे गांव नहीं पहुंचे थे. पुलिस गायब मजदूरो की तलाश कर रही है. नक्सल प्रभावित गांव होने के कारण विशेष सतर्कता भी बरती जा रही है.
यहां प्रशासन ने की मदद
धमतरी के भटगांव में मध्यप्रदेश का रहने वाला एक मजदूर परिवार लॉक डाउन फंस गया था. बालाघाट के मून निवासी ये परिवार इट भट्ठी में काम करने के लिए यहां आया था. लॉकडाउन की वजह से इनके पैसे और भोजन खत्म होने के बाद समस्या उत्पन्न हो गई. इसकी सूचना स्थानीय प्रशासन को दी गई. प्रशासन की एक टीम मौके पर पहुंची और मजदूर परिवार को राशन दिए. इसके साथ ही उनके रहने का इंतजाम भी करवाया. इस परिवार में 4 बच्चों समेत कुल 7 लोग हैं. बताया जा रहा है कि भट्ठी के ठेकेदार ने इन्हें अपने घर लौट जाने के लिये कह दिया था.ये भी पढ़ें:
छत्तीसगढ़: रेप का विरोध करने पर मिट्टी का तेल डालकर महिला को जिंदा जलाया, हालत गंभीर
COVID-19: कुल पॉजिटिव 59, एक्टिव 21, आंकड़ों में जानें छत्तीसगढ़ में कोरोना के हालात
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए दंतेवाड़ा से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 8, 2020, 12:58 PM IST


