छत्तीसगढ़ में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या को लेकर सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट किया है. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
मालूम हो कि हाल ही में राजधानी रायपुर (Raipur) से कोरोना का एक नया मामला सामने आया था. मरीज का इलाज रायपुर के एम्स अस्पताल (AIIMS, Raipur) में फिलहाल किया जा रहा है.
एएनआई को जानकारी देते हुए स्वास्थ्य मंत्री टीएम सिंहदेव ने कहा है कि दिल्ली (Delhi) के निजामुद्दीन मरकज (Nizamuddin Markaz) से तब्लीगी जमात (Tablighi Jamaat) में शामिल 120 लोगों की पहचान कर ली गई है. सभी को आईसोलेशन में रखा गया है. जांच के लिए सभी के सैंपल ले लिए गए हैं. फिलहाल, रिपोर्ट आने का इंतजार किया जा रहा है. मालूम हो कि राज्य सरकार को इस बात की जानकारी मिली थी कि इस जमात में शामिल 159 लोग छत्तीसगढ़ लौटे हैं. इसके बाद से राज्य सरकार ने ऐसे लोगों की पहचान करने के लिए जिला प्रशासन को निर्देश दिए. प्रशासन स्तर पर जमात में शामिल लोगों को ट्रेस करने की कवायद की जा रही है.
Three out of the nine #Coronavirus positive patients in Chhattisgarh have been discharged. 120 people who attended the Tablighi Jamaat event in Delhi were identified & kept in isolation. Their samples have been taken & reports are awaited: TS Singh Deo, Health Minister (2.04) pic.twitter.com/wOT76OsNAI
— ANI (@ANI) April 2, 2020
सीएम भूपेश बघेल ने किया था ट्वीट
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या को लेकर एक ट्वीट किया था. अपने ट्वीट में सीएम बघेल ने कहा था कि छत्तीसगढ़ में एक और कोरोना पॉजिटिव मरीज का पूरी तरह से इलाज हो गया है और वह स्वस्थ है. मरीज को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. छत्तीसगढ़ में 9 पॉजिटिव केस में से 3 इलाज करवाकर, स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं.
छत्तीसगढ़ में एक और #COVIDー19 पॉजिटिव मरीज का पूरी तरह से इलाज हो गया है, अब वह पूर्णतः स्वस्थ है। अस्पताल के द्वारा उसे डिस्चार्ज कर दिया गया है।छत्तीसगढ़ में अब तक कुल 9 पॉजिटिव केस में से 3 इलाज करवाकर, स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं।
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) April 2, 2020
ये भी पढ़ें:
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए रायपुर से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: April 3, 2020, 8:42 AM IST


