उमरिया जिले में 13 करोड़ 79 लाख रुपये सामाजिक सुरक्षा पेंशन वितरित
भोपाल : रविवार, अप्रैल 19, 2020, 19:25 IST

उमरिया जिले में कोविड-19 के कारण लॉकडाउन होने की वजह से 234 ग्राम पंचायतों में महज 5 दिन में 3 करोड़ 79 लाख रुपये की पेंशन राशि वितरित की जा चुकी है। इस व्यवस्था से 34 हजार 398 हितग्राही लाभान्वित हुए हैं। शेष 6830 हितग्राहियों को पेंशन राशि वितरित करने की कार्यवाही जारी है।
जिले में इस पेंशन योजना से करकेली जनपद पंचायत के 107 ग्राम पंचायतों के 15 हजार 880 हितग्राहियों को एक करोड़ 56 लाख 84 हजार, मानपुर जनपद पंचायत की 83 ग्राम पंचायतों में 13 हजार 541 हितग्राहियों को एक करोड़ 62 लाख और पाली जनपद की 44 ग्राम पंचायतों में 4977 हितग्राहियों को 59 लाख 72 हजार रुपये की सामाजिक सुरक्षा पेंशन की राशि उपलब्ध कराई गई है।
उमरिया जिले की 234 ग्राम पंचायतों को 18 रूट में विभाजित कर ग्रामीण विकास विभाग के अमले ने हितग्राहियों को पेंशन राशि उनके घर तक पहुँचाई है। चलने-फिरने में असमर्थ, बुजुर्गों और दिव्यांगजनों की परेशानी को ध्यान में रखकर यह पहल की गई।
नीरज शर्मा/ऋषभ जैन
Source link


