अशोकनगर। देशभर में टमाटर के भाव इस समय आसमान पर हैं। इस दौरान मध्य प्रदेश के अशोकनगर जिले में एक नवाचार हो रहा है। यहां एक फोन पर 2 किलो टमाटर मुफ्त दिए जा रहे हैं। पहली बार आया ऐसा ऑफर।कोई भी स्मार्ट फोन लेने पर मिल रही ये स्कीम।
आपको बता दें कि इस योजना का लाभ कोई भी व्यक्ति ले सकता है और ₹180 किलो मिलने वाले टमाटर 2 किलो मुफ्त में ले जा सकता है। अशोकनगर के एक युवा व्यापारी ने यह स्कीम शुरू की है। स्कीम शुरू करने के बाद मोबाइल फ़ोन की ब्रिक्री बढ़ गई है।