“एम्बुलेंस न मिलने से बुजुर्ग की मौत समाचार के संबंध में वस्तु-स्थिति
भोपाल : बुधवार, अप्रैल 15, 2020, 20:27 IST

खण्डवा जिले में मंगलवार, 14 अप्रैल को खडकपुरा निवासी शेख हमीद, उम्र 65 वर्ष की तबीयत खराब होने पर उनके पुत्र सईद द्वारा 108 एम्बुलेंस को कॉल किया गया था। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. डी.एस. चौहान ने बतायाकि एम्बुलेंस किसी अन्य मरीज को लेने गई थी। इस कारण एम्बुलेंस को मरीज के घर तक पहुँचने में समय लग रहा था। जिला अस्पताल से संबंधित व्यक्ति सईद का घर कुल 500 मीटर दूर था। इसलिये समय बचाने के लिये सईद अपने पिता शेख हमीद को अपने स्कूटी वाहन से ही जिला अस्पताल ले आये थे। जिला अस्पताल पहुँचते ही ड्यूटी चिकित्सक द्वारा मरीज का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया, जिसमें पाया गया कि शेख हमीद की मृत्यु पूर्व में ही हो चुकी थी। चिकित्सक द्वारा मरीज की मृत्यु की खबर पुलिस को दी गई तथा बुधवार सुबह संबंधित का पोस्टमार्टम भी किया गया, जिसमें मरीज की मृत्यु कोरोनरी हॉर्ट डिसीज से होना पाया गया।
दुर्गेश रायकवार
Source link


