lifestyle kareena kapoor and malaika arora spotted in super hot look
(Hindi News from Navbharat Times , TIL Network)
1/10
मलाइका और करीना ने तोड़ डाला हॉटनेस मीटर, गर्मी में लगाई सेक्सी लुक से आग
मलाइका अरोड़ा और करीना कपूर जब मुंबई में स्पॉट हुईं तो जिसने भी उनका लुक देखा उसके दिल की धड़कन बढ़ गई। इन दोनों डीवाज ने इस आउटिंग के लिए जो लुक चुना था वह हर ऐंगल से हॉट ऐंड सेक्सी था।
2/10
जींस टॉप में दिखीं मलाइका
मलाइका अरोड़ा को आउटिंग के दौरान स्लीम फिट जींस और स्लीवलेस टॉप में स्पॉट किया गया।
3/10
ब्लू डेनिम संग टाई ऐंड डाई टॉप
मलाइका न ब्लू रिप्ड डेनिम जींस के साथ टाई ऐंड डाई टॉप पहना था। जींस के साथ उनका ब्राइट कलर का टॉप काफी अच्छा लग रहा था।
4/10
नियॉन पंप हील्स
इस लुक के साथ मलाइका ने नियॉन ग्रीन कलर के पंप्स पहने थे। यह उनके फिगर को और भी बूस्ट देते हुए कर्व्स हाई लाइट कर रहा था।
5/10
हाई बन और काला चश्मा
मलाइका ने अपने कपड़ों पर फोकस हाईलाइट करते हुए हाई बन बनाया हुआ था। वहीं सूरज की रोशनी से आंखों को बचाने के लिए उन्होंने स्टाइलिश काला चश्मा लगाया था।
6/10
काफी दिनों बाद हॉट लुक में दिखीं करीना
बात करें तैमूर की मम्मी और ऐक्ट्रेस करीना कपूर की तो वह काफी दिनों बाद किसी कैजुअल हैंगआउट में इतने हॉट लुक में स्पॉट की गई हैं।
7/10
करीना ने चुनी बैगी जींस
करीना ने बैगी जींस विद ड्रास्ट्रिंग पहनी थी। इस पर साइड में जींस के लेबल का लोगो प्रिंट भी दिखाई दे रहा था।
8/10
स्ट्रैप टॉप विद प्लंजिंग नेकलाइन
इस जींस के साथ उन्होंने ब्लैक टॉप चुना था। इस स्ट्रैप टॉप में प्लंजिंग नेकलाइन थी। कहने की जरूरत नहीं कि यह करीना को कितना हॉट लुक दे रहा था।
9/10
ब्लैक पर्स ऐंड हील्स
अपने टॉप के कॉम्बिनेशन को बरकरार रखते हुए उन्होंने ब्लैक हील्स और पर्स कैरी किया था।
10/10
साइड पार्ट हेयर ऐंड बोल्ड लिप्स
करीना ने अपने इस लुक के साथ बालों को साइड पार्ट मेसी लुक दिया था। वहीं उन्होंने मेकअप को न्यूड बेस रखते हुए पाउट को बोल्ड लुक दिया। (फोटो साभार: योगेन शाह)
Source link