- गौहर गिलानी के खिलाफ कई शिकायतें
- गैरकानूनी गतिविधियों को दे रहे थे बढ़ावा
कश्मीर जोन के साइबर पुलिस ने गौहर गिलानी नाम के एक पत्रकार के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया है. गौहर गिलानी पर आरोप है कि वह सोशल मीडिया के जरिए गैरकानूनी गतिविधियों को बढ़ावा दे रहे थे. पुलिस के मुताबिक उनके इस तरह के कृत्य से देश की अखंडता और एकता को बड़ा खतरा हो सकता है. साइबर पुलिस ने बताया कि गौहर गिलानी के खिलाफ कई शिकायतें मिली थीं जिसके बाद उनके खिलाफ केस दर्ज किया गया है. पुलिस ने बताया कि श्रीनगर में साइबर पुलिस स्टेशन में उनके खिलाफ केस (FIR No. 11/2020) दर्ज हुआ है.
कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें…
गौहर गिलानी ने फेसबुक पर अपने पोस्ट में लिखा है, ”उम्मीद है कि ‘शुद्धीकरण’ की प्रक्रिया या प्रवचन व्यक्तिगत, तुच्छ और धार्मिक नहीं बनेंगे. हर किसी को सभ्य तरीके से सभी तरह के विचारों का सम्मान करना चाहिए क्योंकि विविधता से भरी दुनिया में विचारों की एकरूपता नहीं हो सकती है. एक व्यक्ति महत्वपूर्ण नहीं है. महत्वपूर्ण है स्वतंत्रता, अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता और विचार रखने का अधिकार. प्रतिशोधी मत बनो, दयालु बनो. सज्जन.”

इससे पहले कश्मीर की महिला फोटो पत्रकार मशरत जाहरा के खिलाफ भी गैरकानूनी गतिविधियां रोकथाम अधिनियम (यूएपीए) के तहत मामला दर्ज किया गया था. सोशल मीडिया पर राष्ट्र विरोधी सामग्री साझा करने के आरोपों का सामना कर रही इस पत्रकार से पुलिस ने लगभग एक घंटे तक पूछताछ की.
अधिकारियों ने बताया कि जाहरा से शेरगढ़ी क्षेत्र में कश्मीर साइबर पुलिस थाने में पूछताछ हुई. पूछताछ के बाद स्वतंत्र पत्रकार ने बताया कि उन्होंने जांचकर्ताओं के सवालों के जवाब दिए। पत्रकार ने ट्वीट किया, ‘‘मैंने इस मामले से जुड़े पुलिस अधिकारियों से मुलाकात की और जांच के संबंध में उनके सवालों के जवाब दिए, मुझे गिरफ्तार नहीं किया गया और जांच जारी है. समर्थन के लिए सभी का धन्यवाद.’’
वहीं पूछताछ से पहले उन्होंने ट्वीट करके कहा था कि वह एक पत्रकार के तौर पर अपने अधिकारों की रक्षा के लिए जा रही हैं. उन्होंने कहा, ‘‘आप मुझे शुभेच्छा दें क्योंकि यह समय एक पत्रकार के तौर पर अपने अधिकारों की रक्षा करने का है. साइबर पुलिस थाने के भीतर जा रही हूं.’’
कोरोना पर फुल कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
पुलिस ने बताया कि जाहरा कश्मीर के उन दो पत्रकारों में से एक हैं जिन पर सोशल मीडिया पर ‘राष्ट्र विरोधी’ सामग्री और ‘फर्जी’ समाचार प्रकाशित करने का मामला सोमवार को दर्ज हुआ है.


