
केन्द्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह. फाइल फोटो.
छत्तीसगढ़ बीजेपी (Chhattisgarh BJP) की नामी आदिवासी नेत्री व केन्द्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह (Renuka Singh) कोरोना पॉजिटिव हो गई हैं. उनमें कोरोना वायरस के बीमारी (Covid-19) के कोई लक्षण नहीं थे.
छत्तीसगढ़ बीजेपी के लिए एक और बुरी खबर है. बीजेपी नेता मनोज प्रजापति की कोरोना वायरस के संक्रमण के इलाज के दौरान मौत हो गई है. इन्होंने बीते मंगलवार की शाम को एक निजी अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ा. मनोज प्रजापति लंबे समय से अस्पताल में भर्ती थे. बता दें कि छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं. भाजपा नेता की मौत से पार्टी में शोक की लहर है.
34 सौ से ज्यादा नए मरीज
छत्तीसगढ़ में बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस से संक्रमण के 3,450 नए मामलों की पुष्टि हुई. राज्य में एक दिन में आने वाले मामलों के लिहाज से यह अब तक सबसे अधिक है. इसके साथ ही छत्तीसगढ़ में कोविड-19 के शिकार होने वाले मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 70,777 हो गई है. वहीं, राज्य में मंगलवार को 773 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई. इस अवधि में 15 संक्रमितों की मौत हुई है. रायपुर जिले के 1015, बिलासपुर के 232, राजनांदगांव के 223, बलौदाबाजार के 214, कबीरधाम के 169 नए मरीज मिले हैं.