
कोरोना से बचाव के लिए की गई नाकाबंदी.
कोरोनावायरस (Corona Virus) के चलते इन दिनों पूरे देश में हाहाकार मचा हुआ है सभी लोग इस महामारी से बचने के उपाय कर रहे हैं.
जिले के पांचोंं ब्लाक में कोरोनावायरस के खौफ के चलते गांव में बाहर से आने वाले लोगों के लिए रोक लगा दी गई है. ग्रामीणों ने गांव में घुसने से पहले सड़क पर कांटेदार बैरिकेटिंग लगाकर उसमें पोस्टर लगाया और बाहर के लोगों का गांव में प्रवेश वर्जित कर दिया है. ग्रामीणों ने कोरोनावायरस से होने वाले महामारी से बचाव के लोगों को पूरी तरह जागरूक रहने, बाहरी लोगों के संपर्क में न आने, घर में रहने तथा नियमों का पालन करने के मामले को लेकर विचारों को साझा किया और जनजागरूकता अभियान चलाया. इतना ही नहीं ग्रामीणों ने आपस में एक बैठक लेकर निर्णय लिया है. यदि कोई गांव का व्यक्ति बाहर से आता है तो उसकी जानकारी पुलिस और अस्पताल प्रबंधन को देंगे.
रस्सी का घेरा बनाई दूरी
कोरोनावायरस का फैलाव आपस के मेल मिलाप से है. लोगों से घर में रहने और हाट बाजार में दूरी बनाने की सलाह दी जा रही है. लोग जरुरत का सामन लेने बाजार और दुकान में पहुच रहे है, जिससे सोशल डिस्टेंस का नियम टूट रहा है. इसे देखते हुए दुकानदारों ने अपने साथ ग्राहकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए दुकान के काउंटर में रस्सी का घेरा लगा दिया है. साथ दुकान के बाहर एक एक मीटर के दायरे में चूना से गोल घेरा बना दिया, जो भी ग्राहक दुकान में आते है उन्हें पहले दुकान के बाहर रखे पानी से हाथ धोना है और खाली गोले में खडा होना है तभी उन्हें सामान दिया जा रहा है.
ये भी पढ़ें:
लॉकडाउन में 750 KM पैदल चलकर लखनऊ से मुंगेली पहुंचे 2 मजदूर, स्कूल में किए गए आइसोलेट
सुकमा में लॉकडाउन में घरों में थे लोग, तूफान आया और उजड़ गया 49 परिवारों का आशियाना
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए कोंडागांव से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: April 1, 2020, 6:49 PM IST