https://www.biskitjunkiehouston.com/menu

https://www.menuhartlepool.com/

slot server jepang

Saturday, December 13, 2025
HomestatesChhattisgarhकोरोना के Positive Effect, यहां घरों के आंगन में फिर दिखने लगी...

कोरोना के Positive Effect, यहां घरों के आंगन में फिर दिखने लगी विलुप्त होती गौरैया, corona virus positive effect extinct feared sparrow can be see on houses | mungeli – News in Hindi

कोरोना के Positive Effect, यहां घरों के आंगन में फिर दिखने लगी विलुप्त होती गौरैया

पर्यावरण प्रेमी भी मानते हैं कि पर्यावरण के संरक्षण के लिए पेड़, पौधे, पशु, पक्षी सबका होना बहुत जरूरी है.

छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के मुंगेली (Mungeli) जिले में विलुप्त होते गौरैया चिड़िया अब आसानी से दिखने लगे हैं.

मुंगेली. छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के मुंगेली (Mungeli) जिले में विलुप्त होते गौरैया चिड़िया अब आसानी से दिखने लगे हैं. चिड़ियों की चीं-चीं, चूं-चूं का मधुर कलरव अब बहुत कम ही आंगन या घरों की छत पर सुनाई देता है. इसकी बड़ी वजह तेजी से इन गौरैया चिड़िया का विलुप्त होते जाना है. लेकिन लॉकडाउन में मुंगेली में एक बार फिर इन विलुप्त होते गौरेया चिड़ियों की संख्या में इजाफा देखने को मिल रहा है. ये पक्षी एक बार छतों औक आंगन पर दिखने लगी हैं.

मुंगेली नगर के मिश्रा दंपत्ति के घर पर इन चिड़ियों का अच्छा खासा बसेरा हो गया है. ये पक्षी इस परिवार के साथ काफी घुल-मिल भी गया है. प्रोफेसर डॉ. मुकेश मिश्रा और डॉ. ममता मिश्रा इन पक्षियों
को सहेजने का कार्य भी करते हैं. प्रोफेसर दंपति इन पक्षियों की देखभाल करते हैं और इन्हें दाना पानी भी देती हैं.

लॉकडाउन में बेजुबानों की मददमुंगेली का मिश्रा परिवार इन पक्षियों को अपने बच्चों की तरह ही संभाल रहा है. इससे इनकी संख्या भी बढ़ रही है. ये बेजुबान पक्षी भी अब इनके परिवार के सदस्यों की तरह ही रहते हैं. बच्ची अनुष्का तो दिन भर इन चिड़ियों के साथ ही खेलते रहती है. लॉकडाउन में इस बच्ची ने इन चिड़ियों को भी अपना दोस्त बना लिया है. डॉ. ममता मिश्रा बताती हैं कि पहले झुंड में रहने वाले ये पक्षी भी लॉकडाउन का पालन करते दिखाई देती है. दाना चुगने भी अलग-अलग करके आते हैं.  घर के आंगन में लगे पेड़ पर इनका बसेरा रहता है.

एक खूबसूरत तस्वीर

पर्यावरण प्रेमी भी मानते हैं कि पर्यावरण के संरक्षण के लिए पेड़, पौधे, पशु, पक्षी सबका होना बहुत जरूरी है. ऐसे में इन पंछियों का संरक्षण करने का ये कार्य बहुत ही सराहनीय है. वहीं इन पंछियों की के मधुर कलरव को सुनकर ऐसा लगता है कि आखिर कब वो दिन लौटकर वापस आएंगे जब एक बार फिर सहजता से घरों में इन चिड़ियों की आवाज सुनाई देगी. लेकिन तेजी से बदलते वातावरण में ऐसा सोचना कल्पना सा ही लगता है.

गौरतलब है कि गौरैया को छत्तीसगढ़ी में बामन चिरई भी कहा जाता है. ये बबूल, नींबू, करंज, अनार

और बांस के पेड़ में रहना पंसद करते हैं. लेकिन अब ये पेड़ पौधे ही नहीं दिखते. इनकी संख्या घटने की बड़ी वजह मोबाइल टावरों का रेडियेशन भी माना जाता है. साथ ही दाना पानी की समस्या भी है. खेतों में रासायनिक दवाओं का छिड़काव भी इन पर बुरा असर डालता है. प्रदेश का प्रमुख अचानकमार टाइगर रिजर्व में वन्यजीवों के संरक्षण के लिए योजनाएं तो हैं लेकिन विलुप्ति की कगार पर खड़े इन पक्षियों के संरक्षण के लिए फिलहाल कोई योजना नही दिखती है.

ये भी पढ़ें: 

कोरोना संकट में मददगार बनी CRPF, जरूरतमंदों के लिए डोनेट की राहत सामग्री 

 CWC की बैठक में COVID-19 को लेकर ‘आलाकमान’ से क्या कहा सीएम भूपेश बघेल ने….

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए मुंगेली से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: April 23, 2020, 7:19 PM IST




Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k bonus new member slot bet 100 slot jepang
slot depo 10k slot gacor slot depo 10k slot bet 100 slot777 slot depo 5k slot online slot server jepang scatter hitam