कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए लगाए गए लॉकडाउन के कारण बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) ने ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्सेज के लिए होने वाले एंट्रेंस परीक्षा (UET/PET) स्थगित कर दी है.
कोरोना पर फुल कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
विश्वविद्यालय के प्रवक्ता राजेश सिंह ने बताया, प्रवेश परीक्षा का आयोजन 26 अप्रैल और 10 मई को होना था, लेकिन 3 मई तक लॉकडाउन बढ़ने के कारण परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं.
विश्वविद्यालय ने 1 मई, 2020 को होने वाली SET प्रवेश परीक्षा भी स्थगित कर दी है. प्रवेश परीक्षा की नई तारीखों की घोषणा लॉकडाउन के बाद की जाएगी. ऐसे में उम्मीदवारों को नियमित रूप से आधिकारिक वेबसाइट bhu.ac.in चेक करते रहने की जरूरत है.
कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें…
बता दें, PET परीक्षा को 115 शहरों में आयोजित की जाएगी और UET परीक्षा को 45 शहरों में होगी. दोनों परीक्षाएं दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी, पहली शिफ्ट सुबह 9 बजे और दूसरी शिफ्ट दोपहर 3 बजे शुरू होगी. परीक्षा 2 घंटे 30 मिनट की होगी.


