- देशभर में लगातार बढ़ रही है कोरोना मरीजों की संख्या
- SC ने कहा-आयुष्मान भारत के कार्डधारकों का फ्री हो टेस्ट
आयुष्मान भारत के कार्डधारी सरकारी या निजी लैब में कोरोना वायरस का फ्री में टेस्ट करा सकेंगे. सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को एक याचिका पर सुनवाई करते हुए ये आदेश दिया है. कोर्ट ने कहा, इसके लिए सरकार सुनिश्चित करे कि इसे कैसे अमल में लाया जाए.
अदालत में सुनवाई के दौरान सरकार का पक्ष रखते हुए सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा कि हमारे पास सीमित संसाधन हैं. कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई दो और महीने चल सकती है. उन्होंने कहा कि अगर डॉक्टर कहें, तब ही लोगों को कोरोना का टेस्ट कराना चाहिए.
कोरोना पर फुल कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
सुप्रीम कोर्ट ने कहा, हमें यह देखने की जरूरत है कि लाभार्थियों की वास्तविक संख्या क्या है. 10.74 करोड़ परिवार मुफ्त परीक्षण के हकदार हैं. मतलब लगभग 50 करोड़ लोग. कोई पंजीकरण की आवश्यकता नहीं है. कोर्ट ने स्वास्थ्य मंत्री के बयान का भी जिक्र किया.
अदालत ने कहा, स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने कहा था कि सरकारी की योजनाओं से 80 लाख लोगों को लाभ हुआ. कोर्ट ने कहा कि आपको देखना होगा कितने लोगों की फ्री टेस्टिंग हो सकती है. आपने अपने जवाब में कहा है कि आयुष्मान भारत योजना के तहत लोगों को मुफ्त इलाज मिलना है. हम आदेश दे सकते हैं कि आयुष्मान भारत के कार्डधारकों के लिए कोविड-19 की जांच मुफ्त हो.
कोरोना पर भ्रम फैलाने से बचें, आजतक डॉट इन का स्पेशल WhatsApp बुलेटिन शेयर करें
कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें…
अब तक कितने टेस्ट हुए
उधर, ICMR ने सोमवार को कहा कि अब तक 2 लाख से ज्यादा टेस्ट किए गए हैं. ICMR के मुताबिक, हमने 2 लाख 6 हजार 212 टेस्ट किए. चिंता की कोई बात नहीं है. हम अगले 6 हफ्ते तक आसानी से टेस्ट कर सकते हैं.